Fri. Mar 29th, 2024

अब टिकट लेने के लिए नहीं लगानी पड़ेगी लाइन…नगर टिकिट घर से जनरल टिकिट जारी करने रेलवे ने दी स्वीकृति

30 जुलाई 2022

बिलासपुर-[जनहित न्यूज़] दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने जन सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे टिकट घर से टिकट प्रदान करने की सुविधा शुरू कर दी है।
ज्ञात हो कि विगत 3 सालों से कोरोना की भीषण त्रासदी के चलते रेल्वे ने एहतियातन नया नियम लागू किया था जिसमें जनरल टिकटों की बिक्री पर पाबंदी लगा दी गई थी और यात्री बिना रिजर्वेशन के यात्रा नहीं कर पाते थे और उन परिस्थितियों में लोगों को मजबूरन कम दूरी की यात्रा के लिए भी टिकट रिजर्वेशन करवाना पड़ता था और स्टेशन पर घंटों लाइन में लगकर लोग टिकट रिजर्वेशन कराते थे पर धीरे-धीरे कोरोना की माहमारी में कमी आई जिससे राहत मिलना शुरू हुई जिंदगी सामान्य होना शुरू हो गई।

इसी कड़ी में रेल्वे ने भी अब जनरल टिकट जारी करना शुरू कर दिया है और यात्रियों की परेशानी को देखते हुए लंबी लाइन में न लगना पड़े इसके लिए नगर टिकट घर से जनरल टिकट जारी करना शुरू कर दिया है। जिससे छोटी दूरी पर यात्रा करने वाले लोगों को काफी राहत महसूस हुई है अब यात्रियों को रेल्वे स्टेशन में लाइन लगने की आवश्यकता नहीं है कम दूरी की यात्रा हेतु रेलवे तारबाहर स्तिथ नगर टिकट घर से
जनरल टिकट जारी करने लगा है और जनरल टिकट अब नगर टिकिट घर मे सहज
उपलब्ध हो जा रही है।