Thu. Mar 28th, 2024

समस्त शाखाओं के पंजियों को अपडेट रखने दिये निर्देश किसानों और अधिवक्ताओं की सुनी समस्याएं

28 सितम्बर 2022

बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} बिलासपुर
राजस्व संभाग के कमिश्नर डॉ. संजय अलंग ने आज मुंगेली के तहसील कार्यालय और एसडीएम कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने अविवादित नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन भू-अर्जन के लंबित एवं निराकृत प्रकरणों की जानकारी प्राप्त की और लंबित प्रकरणों को निर्धारित अवधि में निराकृत कर रिकार्ड दुरूस्त करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने उपस्थिति पंजी, सर्विस बुक और रिकार्ड रूम, डब्लू वी एन, माल जमादार, नकल शाखा, नायब नजीर, राजस्व न्यायालय, रीडर शाखा, कानूनगो शाखा, नाजरात शाखा सहित अन्य शाखा के समस्त पंजियों का अवलोकन किया और सभी शाखाओं के पंजियों को अपडेट करने के निर्देश दिए। इसी क्रम में उन्होंने नक्शा अपडेट, डिजीटल हस्ताक्षर, लोक सेवा गारंटी अधिनियम, नक्शा, खसरा और बी-1 के प्रति के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर डॉ. अलंग ने धारा 107, 116, और 151 के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की और तहसीलदार को आवश्यक निर्देश दिये। इसी तरह उन्होंने आर सी सी. वसूली के प्रकरणों की जानकारी प्राप्त की और आर सी.सी. वसूली के प्रकरणों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने केश बुक, नकल पंजी शासकीय कर्मियों के सर्विस बुक, सेवा सत्यापन और वेतन वृद्धि, किसान किताब पंजी के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की और आवश्यक निर्देश दिए।

डॉ. अलंग ने इस अवसर पर उपस्थित अधिवक्ताओं एवं ग्रामीण किसानों से भी मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। इस दौरान कलेक्टर राहुल देव, डिप्टी कमिश्नर अखिलेश साहू, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती नम्रता आनंद डोंगरे, एसडीएम अमित कुमार एवं तहसीलदार श्री लीलाधर धु्रव सहित ग्रामीणजन एवं पक्षकार उपस्थित थे।