Wed. Apr 17th, 2024

उषा बारले को पद्मश्री छत्तीसगढ़ के पडवानी लोक गायन का मिला सम्मान

23 मार्च 2023

रायगढ़-{जनहित न्यूज़}
रायगढ़ छत्तीसगढ़ भिलाई की पंडवानी गायिका श्रीमती उषा बारले को पद्म श्री से सम्मानित किए जाने पर प्रदेश भाजपा महामंत्री ओपी चौधरी ने कहा प्रधान मंत्री मोदी जी ने साधारण लोगों के असाधारण कार्यों को पहचानने और उन्हें सम्मानित करने की दिशा में नए मानदंड स्थापित किए है l सुप्रसिद्ध पंडवानी गायिका श्रीमती उषा बारले जी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के कर कमलों से पद्मश्री से अलंकृत किए जाने पर भाजपा प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने शुभकामनायें देते इसे छत्तीसगढ़ वासियों के लोक कला का सम्मान बताया l महज सात वर्ष की उम्र से पिछले 45 बरस से पंडवानी गायिका उषा बारले जी अब तक 12 से ज़्यादा देशों में पंडवानी की विधा प्रस्तुति दे कर छत्तीसगढ़ का मान बढ़ा चुकी है l पंडवानी लोक गायन की एक शैली है, जिसमें महाभारत की कहानियां गाई जाती हैं l उनके इर्द-गिर्द की लोक-कथाओं को गीतबद्ध करके गाया जाता है l पंडवानी गायन में भीम केंद्रित रहते है l छत्तीसगढ़ में ही सबसे ज़्यादा प्रचलित पंडवानी परधान और देवार जातियों की गायन परंपरा है l पड़वानी गायन के साथ साथ उषा महिलाओं को उनके अधिकारों के संबंध में जागृत करने का भी महान कार्य करती है l