Thu. Mar 28th, 2024

24 मार्च 2023

रायगढ़-{जनहित न्यूज़}
रायगढ़ :- पिछड़ा वर्ग से जुड़े जाति विशेष को लेकर राहुल गांधी द्वारा की गई अपमानजनक टिप्पणी के मामले कोर्ट द्वारा दो वर्ष की सजा सुनाए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुएं प्रदेश भाजपा महामंत्री ओपी चौधरी ने कहा न्यायालय के फैसले पर उंगली उठाकर कांग्रेस ने लोकतंत्र का अपमान किया है l ओपी चौधरी ने कहा चार वर्ष पहले राहुल गांधी ने अन्य पिछड़ा वर्ग एवं वर्ग विशेष के लिए अपमानजनक एवम गलत शब्दो का प्रयोग किया l इस मामले को लेकर कोर्ट में दायर याचिका के मामले का फैसला 4 सालों के बाद आया न्यायालयीन प्रक्रिया के तहत माननीय न्यायालय ने राहुल गांधी को दो वर्ष की सजा सुना दी उसे स्वीकार करने की बजाय कांग्रेस पार्टी ने लोकतंत्र को कटघरे में खड़ा करते हुए न्यायालयीन प्रक्रिया पर सवाल उठाया है l भाजपा नेता में इस मामले को लेकर गांधी परिवार के रवैये को
गैर जिम्मेदाराना घोर आपत्तिजनक बताया l देश के लोकतंत्र को भला बुरा बता कर व्यवस्था को गलत ठहराने वाले दरअसल भूल गए कि आज देश में प्रजातंत्र मजबूत हो रहा है परिवार तंत्र कमजोर हो रहा है l यह आपके परिवार को सहन नही हो रहा है l गांधी परिवार एवं उसका अहंकार सच्चाई स्वीकार नही कर पा रहा l न्यायालय के आदेश के बाद जिस तरह का व्यवहार आप कर रहे हैं यह स्वस्थ लोकतंत्र के लिए स्वीकार्य नहीं l जाति विशेष को लेकर की गई अपमानजनक टिप्पणी देश को जनता को स्वीकार नही हो सकती l ओपी ने स्मरण कराया कि रफैल मामले में सुप्रीम कोर्ट में माफी भी मांगी थी l राहुल गांधी विदेश की धरती मे जाकर झूठ बोलते है कि देश में सिक्ख और मुसलमानों के साथ दोयम दर्जे के नागरिक है l राहुल गांधी के झूठ बोलने की प्रवृति से देश का लोकतंत्र मजबूत नही हो सकता l माइक बंद कर देने का आरोप लगाने वाले राहुल गांधी लोकसभा में अनवरत चालीस मिनट बोलते है l ओपी चौधरी ने कहा इसी देश के सुप्रीम कोर्ट एवम हाई कोर्ट में राहुल गांधी पर लगे अन्य गंभीर आरोपों में बरी भी किया तब राहुल गांधी को न्यायालय पर विश्वास था आज जब उन्हे दो वर्षो को सजा हो गई तो देश की कोर्ट पर वे सवाल उठाने लगे l ओपी चौधरी ने कहा गांधी परिवार का झूठ देश वासियों के सामने उजागर हो गया