Fri. Apr 19th, 2024

क्षेत्र में अपराधियों पर नकेल कसने पुलिस विभाग का सराहनीय कदम

July 24, 2020

बिलासपुर-[जनहित न्यूज़] सरकंडा थाना क्षेत्र के विशाल क्षेत्रफल को देखते हुए मोपका पुलिस सहायता केंद्र का निर्माण किया गया है। आम जनता की समस्या के तत्काल निराकरण हेतु थाना सरकंडा क्षेत्रांतर्गत मोपका पुलिस सहायता केन्द्र का शुक्रवार को उदघाटन किया गया।
इसके दायरे में लगरा, चिल्हाटी, कुटीपारा, गुलाब नगर, विवेकानंद नगर, मोपका आयेगे। पुलिस सहायता केन्द्र के अंतर्गत
आने वाले लगरा, चिल्हाटी, कुटीपारा, गुलाब नगर, विवेकानंद नगर, मोपका के निवासियो की पुलिस सहायता केन्द्र में ही लिखी जायेगी रिपोर्ट, रिपोर्ट पर होगी तत्काल कार्यवाही।


मोपका एरिया में बढ़ रहे अपराध पर रोक लगाने एवं जनसामान्य की मांग को देखते हुए शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक बिलासपुर प्रशांत अग्रवाल के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर ओ.पी. शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय ध्रुव, नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा निमिषा पाण्डेय , निरीक्षक शनिप कुमार रात्रे थाना प्रभारी सरकंडा, निरीक्षक कृष्णा पाटले प्रभारी यातायात सरकण्डा, उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र वैष्णव, सउनि अमृत साहू, थाना सरकंडा स्टाफ एवं वार्ड पार्षद की उपस्थिति में मोपका पुलिस सहायता केन्द्र का उदघाटन किया गया जिसके अंतर्गत लगरा, चिल्हाटी, कुटीपारा, गुलाब नगर , विवेकानंद नगर, मोपका आदि स्थान आयेंगे, उक्त पुलिस सहायता केन्द्र के खुलने से लगरा, चिल्हाटी, कुटीपार, गुलाब नगर, विवेकानंद नगर, मोपका के निवासियो को तत्काल रिपोर्ट लिखाने में सहूलियत होगी तथा जनसामान्य की शिकायतो का तत्काल निराकरण होगा साथ ही तत्काल पुलिस सहायता उपलब्ध् हो सकेगी।मोपका में पुलिस सहायता केन्द्र खुलने से उपरोक्त छेत्र का छोटी- बड़ी अपराध पर अंकुश लगेगा।मोपका में पुलिस सहायता केंद्र खुलने से लोगों में हर्ष है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *