प्रदेश भर से छात्रों द्वारा अधिक शुल्क लिए जाने की शिकायत पर ओपी ने शिक्षा विभाग को दिए कार्यवाही के निर्देश
31 दिसंबर 2023
रायगढ़-{जनहित न्यूज़} रायगढ़ प्रदेश भर के छात्रों से राज्य भर में ओपन परीक्षाओं हेतु निर्धारित शुल्क से अधिक राशि वसूल किए जाने की शिकायत पर वित्त मंत्री रायगढ़ विधायक ने शिक्षा विभाग से चर्चा कर अधिक राशि वसूली किए जाने वाले केंद्रों के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिस पर शिक्षा विभाग हरकत में आया और तत्काल प्रदेश भर के शिक्षा अधिकारी को लिखित निर्देश जारी कर दिए गए। विदित हो कि राज्य में होने वाले ओपन स्कूल की परीक्षाओं में परीक्षा केंद्र के द्वारा छात्रों से निर्धारित शुल्क से अधिक शुल्क लिए जाने की शिकायत छात्रों ने वित्त मंत्री ओपी चौधरी से की थी। ओपी चौधरी ने कहा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राज्य लगभग 400 अध्यन केंद्रों में ओपन स्कूल की परीक्षाओं की प्रक्रिया चल रही है।पिछली सरकार के दौरान जहां छात्र परीक्षा फॉर्म परीक्षा केंद्र में जाकर ऑफलाइन भरते थे वहीं इस वर्ष छात्रों को ऑनलाइन फॉर्म भरने की सुविधा दी गई है। जिसके तहत छात्र किसी परीक्षा केंद्र में आवेदन कर परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि परीक्षा केंद्र में ऑफलाइन फॉर्म भरवा कर छात्रों से निर्धारित परीक्षा शुल्क से अतिरिक्त शुल्क लिया जा रहा था ओपी ने आश्चर्य जताते हुए कहा पोर्टल के ऑनलाइन होने पर भी पूर्व से किया जा रहा भ्रष्टाचार नही रुका । छात्रों के द्वारा ऑनलाइन फॉर्म भरकर परीक्षा केंद्र में जमा करने पर ऑनलाइन भरे हुए फॉर्म को स्वीकार नही किया जा रहा।
ऑफलाइन फॉर्म लेने की व्यवस्था का हवाला देकर दबाव डाला जा रहा ताकि ऑनलाइन फॉर्म में निर्धारित 1100 परीक्षा शुल्क की जगह 3500 से 4000 रुपए तक की वसूली की जा सके। शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित नियम के तहत निर्धारित शुल्क से अधिक राशि लिए जाने का प्रावधान नही है। ओपी चौधरी ने प्रदेश में चल रहे शिक्षा माफिया को समाप्त करने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग को इस तरह की अवैध वसूली किए जाने के मामलो में जांच के आदेश देते हुए लगाम कसने कहा हैं।ओपी के कड़े तेवर देख तत्काल प्रदेश के समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल रायपुर द्वारा जारी आदेश क्रमांक 1271 तिथि 29 दिसंबर के तहत निर्देशित किया गया कि हाई स्कूल हाई सेकेंडरी परीक्षा अप्रैल 2024 के परीक्षा शुल्क के संबंध में अधिक शुल्क लिए जाने की शिकायत पर तत्काल जांच करे एवम अधिक शुल्क की पुष्टि की स्थिति में संबंधित अध्ययन केंद्र के खिलाफ विधिसम्मत कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करे साथ ही जमा किए जा रहे शुल्क की पावती छात्रों को उपलब्ध कराई जाए। ओपी की इस पहल पर ओपन स्कूल की परीक्षाओं पर अधिक राशि वसूली पर रोक लग जायेगी।
यही है भाजपा का सुशासन
रायगढ़ के प्रथम प्रवास के दौरान ओपी ने कहा सरकार बदल गई है और अधिकारी अपनी भ्रष्ट मानसिकता को बदले आम जनता को तकलीफ नही होनी चाहिए। शिकायत मिलने पर कार्यवाही की जाएगी। छात्रों से अधिक शुल्क लिए जाने की शिकायत को ओपी ने गंभीरता से लिया और कार्यवाही के निर्देश दिए। शिकायतों के इस तरह से निराकरण से भाजपा जल्द ही सुशासन का वादा पूरा करेगी।