जयवंत कोठारी का दोहरा संकल्प परिवार ने सगर्व किया पूरा मरणोपरांत दो लोगों को नेत्र ज्योति व किया देहदान…
01 जनवरी 2024
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} बिलासपुर टिकरापारा निवासी जयवंत राय जी का स्वर्गवास शनिवार रात्रि हो गया। परिजनों ने हैंड्सग्रुप से संपर्क कर उनकी देहदान और नेत्रदान इच्छा का सम्मान कर उनके छोटे भाई और बेटों ने मरणोपरांत उनकी देह का दान किया. समाज मे संदेह देने वयोवृद्ध श्री कोठारी ने अपनी आंखों और चिकित्सा शिक्षा के लिए कई साल पहले और देहदान का संकल्प लिया था। परिजनों ने शव सिम्स मेडिकल कालेज को सौप दिया। एक परिवार ने अपने दिवंगत सदस्य का शव सगर्व सिम्स मेडिकल कालेज को सौप दिया. टिकरापारा निवासी जयवंत राय कोठारी ने आंखें और देह किसी काम आये इसका जीते जी निश्चय कर संकल्प पत्र भरा था। शनिवार रात उनका निधन हो गया। पिछले साल 4 दिसंबर को उन्होंने परिवार संग अपना तिरासीवा जन्मदिन मनाया था। सोमवार को सिम्स पहुंच कर परिजनों ने देहदान की औपचारिकता पूरा कर दिया। इस मौके पर उनके छोटे भाई अरुण कोठारी और पूर्व पार्षद हंसमुख राय कोठारी बेटे और नातेदार मौजूद थे। इससे पूर्व हैंडस ग्रुप से अभिषेक विधानी और विकास गुरवानी के सहयोग से परिजनों ने उनका सफ़लतापूर्वक नेत्र दान कराया।
जयवंत राय की अंतिम इच्छा पूरी कर परिजनों को गहरा संतोष मिला। इस अनुकरणीय दान मे सहयोगी बने हैंडस ग्रुप के संरक्षक अभिषेक विधानी ने कहा हम मरकर भी समाज को दे जाए इससे अच्छा उदाहरण नहीं हो सकता, इससे लोग जागरूक होंगे। एक संकल्प का मान रखकर टिकरापारा के कोठारी परिवार ने आदर्श प्रस्तुत किया है। जयवंत राय कोठारी जाते-जाते दो लोगों को नेत्र ज्योति दे गए और उनकी देह से भावी डाक्टर तैयार करने मे मदद मिलेगी। समाज मे मिसाल पेश करने वाले विरले लोग होते हैं इनमे जयवंत राय कोठारी जैसे शख्स दुनिया से जाने के बाद भी ज़िन्दा रहते है।