बच्चों व टीचर्स में बीच सामंजस्य का आंकलन करने का अजूबा सार्थक प्रयास…
11 जनवरी 2024
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} ड्रीमलैंड हायर सेकेंडरी स्कूल में सदैव ही विभिन्न आयोजनों किये जाते रहे है। इस तारतम्य में आज एक अद्भुत और अनोखा “बोल बेबी बोल” नामक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा नर्सरी
के .जी. 1 के .जी.2 तथा क्लास 1 के बच्चों की बौद्धिक क्षमता का एक नए तरीके से आकलन किया गया जिसमें यह भी दर्शाने का प्रयास किया गया कि क्लास के बच्चों और टीचर्स में कैसा तालमेल है, और क्लास टीचर अध्यनरत बच्चों की बौद्धिक क्षमता हेतु कितनी आश्वस्वत
है।
यह अपने आप मे अनूठा और अद्भुत प्रयोग ड्रीमलैंड स्कूल में किया गया जो कि वाकई सराहनीय है इसमें क्लास के बच्चों को एकत्रित कर एक बॉक्स में कुछ पर्चियां डाली गई और उसे बॉक्स से बारी-बारी पर्चियां एक-एक कर निकाली गई। उन पर्चियां में एक अंक लिखा होता था उसे अंक के माध्यम से बच्चों से जनरल नॉलेज के प्रश्नों का हल करने के लिए कहा जाता था।
इस बीच क्लास के बच्चों की टीचर से भी यह पूछा जाता है की क्या उस प्रश्न का बच्चा जवाब दे पाएगा आप उसकी बौद्धिक शक्ति पर कितने आश्वस्तव हैं।
ड्रीमलैंड स्कूल में जूनियर बच्चों का बोल बेबी बोल कार्यक्रम संपन्न हुआ इसमें नर्सरी , के. जी. वन ,के. जी. टू एवं क्लास वन के बच्चों ने भाग लिया इसमें चार हाउस के शिक्षकों ने भी भाग लिया बच्चों के अभिभावकों ने बच्चों का बहुत उत्साह वर्धन किया। इस कार्यक्रम मे प्रथम स्थान पर नालंदा हाउस रही द्वितीय स्थान पर तक्षशिला हाउस और तृतीय स्थान पर अजंता और एलोरा हाउस रहे।
स्कूल को चार खंडों में ग्रुप बनाकर यह आयोजन किया गया बताते चलें कि इस आयोजन में मुख्य रूप से एक बात और बता दें कि इस आयोजन में बच्चों के परिजन भी उपस्थित थे जो वह यह देख पा रहे थे कि हमारे बच्चे की जनरल नॉलेज कितनी तगड़ी है और स्कूल की टीचर हमारे बच्चों में कितना आत्मविश्वास रखती है और यदि बच्चा कमजोर है तो यह एक इशारा भी उस टीचर को है कि वह उस बच्चे पर और अधिक फोकस कर उसके जनरल नॉलेज को पैना और सूक्ष्म बनाएं।
आज कार्यक्रम में सभी बच्चों ने बढ़-चड़ कर हिस्सा लिया और बड़ी तन्मयता से सभी सवालों का जवाब देते रहे उसमें कुछ बच्चे ऐसे भी थे जो कि सामान्य सवालों का जवाब भी नहीं दे पाए और वही एक दृश्य ऐसा भी आया की क्लास टीचर से पूछा गया।
क्या फलां बच्चा इस सवाल का जवाब दे पाएगा और टीचर ने ना कह दिया लेकिन उसी बच्चे ने बड़ी दक्षता से उस सवाल का जवाब देकर सबको चौंका दिया यह अनूठा और अद्भुत कार्यक्रम ड्रीमलैंड स्कूल में आज किया गया जिसमे अध्ययनरत बच्चों के अभिभावक भी उपस्तिथ रहे।
इसमें मुख्य रूप से ड्रीमलैंड स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती निवेदिता सरकार व वाईस प्रिंसिपल श्रीमती तपोषी सरकार के साथ स्कूल के शिक्षिकाएं व शिक्षक का भरपूर सहयोग रहा।
आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल की
प्राचार्य श्रीमती निवेदिता सरकार एवं उप्राचार्य श्रीमती तपोसी सरकार साथ ही शाला के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा मंच का संचालन श्रीमती सीमा भट्टाचार्य श्रीमती रंजीता विश्वकर्मा एवं श्रीमती रितु उपाध्याय ने किया।