11 लीटर अवैध शराब 33 सौ नगदी सहित आरोपी गिरफ्तार…
19 जनवरी 2024
महासमुंद-{जनहित न्यूज़} महासमुंद पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा(IPS) के निर्देश पर जिला महासमुन्द में चलाया जा रहा है अवैध शराब बिक्री के संबंध में अभियान।
अवैध शराब रखने/बिक्री करने/ परिवहन करने की लगातार मिल रही थी शिकायत।
आरोपी से 11 लीटर हाथ भट्ठी निर्मित देशी महुआ शराब कीमती करीबन 3300 रूपये जप्त ।
पुलिस अधीक्षक महासमुंद राजेश कुकरेजा(IPS) के निर्देश में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरेपुंजे एवं एसडीओपी पिथौरा प्रेमलाल साहू के मार्गदर्शन में अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों तथा अवैध शराब रखने/बिक्री करने/परिवहन करने वालों के ऊपर अंकुश लगाने की मुहिम के तारतम्य में जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया था आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों के धरपकड़ के इसी क्रम में 19 जनवरी को मुखबीर की सूचना पर गवाह एवं हमराह स्टाफ के घटना स्थल आरोपी के घर के सामने रोड किनारे ग्राम मानपुर में आरोपी रघुनाथ सोनवानी पिता स्व सुखेलाल सोनवानीउम्र 47 वर्ष साकिन ग्राम मानपुर थाना पटेवा जिला महासमुंद (छ.ग.) के विरूद्ध विधि अनुसार कार्यवाही कर आरोपी के कब्जे से एक सफेद रंग के पन्द्रह लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरकीन में करीबन 11 लीटर हाथ भट्ठी देशी महुआ शराब भरी हुई कीमती करीबन 3300 रूपये । बिक्री करने वास्ते ले जाते मिलने पर थाना पटेवा में आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 10/2022 धारा 34(2) आबकारी एक्ट की गई है।
संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक शशांक पौराणिक थाना प्रभारी थाना पटेवा, प्रआर भागवत प्रसाद मिरी, आरक्षक अनिल गिलहरे, द्रोण सत्यम व थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा ।