आरोपी को तीन महीनो से खोज रही थी पुलिस 5 हजार इनाम की भी थी घोषणा…
05 फरवरी 2024
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़] हत्या का प्रयास करने वाला फरार इनामी आरोपी तीन महीना के बाद चढ़ा पुलिस के हत्थे। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
थाना सकरी से मिली जानकारी के अनुसार मामला इस प्रकार है कि प्रार्थी मोहम्मद फराज खान पिता मोहम्मद युसुफ खान उम्र 27 वर्ष साकिन अग्रसेन भवन गली जूनी लाईन बिलासपुर थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर छ.ग. थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसके छोटे भाई मोहम्मद फरजान खान उर्फ राजा को दिनॉक 29-10-23 के शाम करीब ग्राम मेंडरा में जैदूल हक, रविशंकर उपाध्याय एवं सोनू उर्फ शेख रहिम के द्वारा रकम लेनदेने की बात पर विवाद कर स्टीक, रॉड व चाकू से प्राणघातक हमला कर चोंट पहॅूचाये है कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया एवं कायमी की सूचना वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दिया। प्रकरण के एक आरोपी एवं एक अपचारी बालक को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय के समक्ष पेश किया जा चुका है।
आरोपी रविशंकर उपाध्याय घटना के दिन से फरार था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के द्वारा 5000/- रूपये का ईनाम उद्घोषणा जारी कर उक्त गंभीर अपराध के फरार आरोपी को तत्काल पकड़ने हेतु संतोष कुमार सिंह (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के निर्देशन एवं अति०पुलिस अधीक्षक शहर बिलासपुर राजेन्द्र जायसवाल एवं सी.एस.पी. (सिविल लाईल) संदीप पटेल के मार्गदर्शन में सकरी पुलिस के द्वारा आज दिनॉक 05-02-24 को आरोपी रविशंकर उपाध्याय को उसके निवास तिफरा से घेराबंदी कर पकड़ा गया एवं आरोपी से पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार किया, मामले में आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक- 750/2023 धारा- 307, 34 भादवि, 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। वही घटित करना पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
आरोपी गिरफ्तार
रविशंकर उपाध्याय पिता ईश्वर प्रसाद उपाध्याय उम्र 33 साल, निवासी सैदा, थाना सकरी, जिला बिलासपुर हाल मुकाम तिफरा बिलासपुर छग
सराहनिय भूमिका – उपरोक्त् संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा, सउनि उदयभान सिंह, सउनि उमेश उपाध्याय, प्रधान आरक्षक राजकुमार क्षत्री,आरक्षक नर्मदा साहू, कलेश्वर यादव, मालिक राम साहू, एवं थाना स्टाफ सकरी की भूमिका रही।