शिकायत के चंद घंटो में रतनपुर पुलिस ने की कार्यवाही…
06 फरवरी 2024
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़] बिलासपुर रतनपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शेख दाऊद मोहम्मद पिता शेखराज मोहम्मद उम्र 38 वर्ष रतनपुर थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 30/01/2024 को वह अपने वाहन ट्रेलर में पाली कोयला खदान से कोयला लेकर हेल्फर के साथ बलौदा जा रहा था। रात्रि लगभग 10:00 बजे जाली ओव्हर ब्रीज के पास दो लड़के प्रार्थी के वाहन के सामने आकर ट्रेलर को जबरन रोक लिया। जिसमें से एक लड़का हाथ में तलवार रखा था और तलवार दिखाकर प्रार्थी के जेब में रखे 2500 रूपये को लुट कर भाग गये। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान फरार आरोपियों की पतासाजी हेतू थाना प्रभारी रतनपुर देवेश सिंह राठौर के निर्देश पर टीम गठित कर फरार आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि जाली निवासी राजा सौरा अपने साथी के साथ रात्रि में राहगीरों को डरा धमकाकर लुटपाट करता है। सूचना पर संदेही को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया तो अपने साथी राहुल सूर्यवंशी निवासी बेलपरा के साथ घटना को कारित करना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से लूटी गई रकम में से 1500₹ व घटना में प्रयुक्त एक तलवार को जप्त कर दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया है।
पकड़ा गया आरोपी
राजकुमार सौंरा उर्फ राजा पिता चंदन सौंरा उम्र 20 वर्ष निवासी जाली थाना रतनपुर
- राहुल सूर्यवंशी पिता स्व. राधेश्याम सूर्यवंशी उम्र 20 वर्ष निवासी बेलपारा बेलतरा रतनपुर थाना रतनपुर
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रतनपुर देवेश सिंह राठौर, सउनि शिव चन्द्रा, प्र.आर. विकास सेंगर, आर. नंदकुमार यादव, शशिकान्त कौशिक की विशेष भूमिका रही।