11 फरवरी 2024
बिलासपुर/कोटा-{जनहित न्यूज़} करगी रोड कोटा से बुढ़ि नदी का उद्गम स्थल बुढ़नेर नदी चादा मिल्की पंडरिया जिला कवर्धा में महा त्यागी श्री सीताराम जी का दर्शन एवं भंडारा का कार्यक्रम आयोजक ललित अग्रवाल द्वारा किया गया।
उपरोक्त कार्यक्रम में उच्च शिक्षा पर्यटन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल साथ में श्याम बिहारी जायसवाल स्वास्थ्य मंत्री साथ में करगी रोड छाया विधायक प्रबल प्रताप जूदेव की उपस्थिति में।
बहुत ही सुंदर रमणीक स्थल का दर्शन मिला उपरोक्त कार्यक्रम में उपस्थित वेंकट लाल अग्रवाल जिला संयोजक सांस्कृतिक प्रकोष्ठ नट्टू अग्रवाल वरिष्ठ भाजपा नेता विष्णु अग्रवाल समाज सेवी सलेश पांडे मंडल महामंत्री कोटा हरि महाराज संतोष दुबे हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे।
महा त्यागी बाबा सीताराम जी का दर्शन लाभ मिला उद्गम स्थल का दर्शन मिला।