Sun. Sep 8th, 2024

सुबह सवेरे घर हुई यकायक करवाई से जिला शिक्षा अधिकारी हतप्रद एसीबी की टीम कई दस्तापेज अपने साथ ले गई…

03 जुलाई 2024

बिलासपुर-[जनहित न्यूज़] बिलासपुर के जिला शिक्षा अधिकारी आज ACB के रडार में आ गए। तड़के उनके सरकारी आवास में छापा मारा, दस्तावेज खंगाले और पूछताछ करके छोड़ दिया।
अब सोचने वाली बात ये है कि आखिर DEO की शिकायत किसने की किस आधार पर छापामार करवाई हुई और इस कार्रवाई में ऐसे कौन से दस्तावेज़ उन्हें मिले जो अपने साथ ले गए तथा DEO जांच के बाद रोज की तरह दफ्तर भी पहुँच गए उन दस्तावेजो के आधार पर आगे क्या करवाई होगी ये तो आने वाला समय ही बताएगा बहराल आज सरकारी दफ्तरों से लेकर पूरे नगर में चर्चाओं का बाजार गर्म रहा
जिला शिक्षा अधिकारी टी आर साहू के सरकारी आवास में तड़के 6 बजे दबिश दी। बताया जा रहा है की ACB की एक टीम उनके कवर्धा स्थित निवास में भी छापा मारा है। जब ACB की टिम उनके घर पहुंची तो सभी सो रहे थे। कालबेल बजाकर दरवाजा खुलवाया गया। जब दरवाजा खुला और ACB की टिम ने अपना परिचय दिया तो टीआर साहू के होश उड़ गए। टिम के सदस्य घर के अंदर घुसे और साहू को एक और बैठा दिया। इसके बाद उनसे पूछताछ भी करते रहे और दस्तावेज भी खंगालते रहे थे। ACB की टिम ने उनसे लगभग 12 बजे तक पूछताछ की और दस्तावेज जप्त की इसके बाद चले गए।

यही नहीं ACB के जाते ही साहू तैयार होकर शनिवार होने के बावजूद अपने दफ्तर पहुंच गए। लिहाजा पूरे कंपोजिट बिल्डिंग में कर्मचारियों और अधिकारियों के बीच कानाफूसी होती रही। फिलहाल ACB की टिम ने उन्हें छोड़ दिया है और दस्तावेज ही अपने साथ ले गए है। इस बार एसीबी टीम ने लोकल पुलिस को छापे की जानकारी नहीं थी। यही कारण है कि छापे के दौरान वहां कोई पुलिस बल नहीं लगाया गया था। इस मामले में किसी को भनक तक नहीं लगी है।
आगे क्या कार्रवाई होगी यह देखने वाली बात है।

You missed