ड्रीमलैंड हायर सेकेण्ड्री स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस रंगारंग आयोजन की दी गई शानदार प्रस्तुति…
05 सितंबर 2024
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} बिलासपुर ड्रीमलैंड हायर सेकेण्ड्री स्कूल में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आज 5 सितंबर को सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में शिक्षक दिवस पर कक्षा 11वीं और तथा 12वीं के विद्यार्थियों के द्वारा बेहद ही उत्साह और उल्लासपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजन के प्रथम चरण में
ड्रीमलैंड हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती निवेदिता सरकार और वाइस प्रिंसिपल श्रीमती तपोषी सरकार ने स्कूल की संस्थापक स्व:श्रीमती नीलिमा सरकार को याद किया गय।
चूंकि आज शिक्षक दिवस के साथ ही स्कूल की संस्थापक के चित्र पर माल्यार्पण कर
मां सरस्वती जी की व सर्वपल्ली राधाकृष्णन की पूजा अर्चना की गई,तद्पश्चात ड्रीमलैंड स्कूल की संस्थापक जिनके अथक प्रयासों और कठोर परिश्रम से ही इस शैक्षणिक संस्था की नींव रखी गई थी।
इस विद्यालय की हर गतिविधि आज भी उन्ही के अनुसरण पर आधारित है। ड्रीमलैंड हायर सेकेंडरी स्कूल की स्थापना 1991 में स्व:नीलिमा सरकार ने कुल 24 बच्चों का भविष्य संवारने की उम्मीदें लेकर इस शैक्षणिक संस्थान का शुभारंभ किया।
आज उन्ही के पदचिन्हो पर अपनी बेहतर जिमेदारी का निर्वहन करते हुए वर्तमान प्रिंसिपल श्रीमती निवेदिता सरकार अब 1700 बच्चों की शिक्षा व संस्कारों को गढ़ने का जिम्मा अपने कंधों पर लिए हुए, निरंतर सफ़लताओं को हासिल करते हुए आज इस मुकाम पर पहुंची।वही वाईस प्रिंसिपल श्रीमती तपोषी सरकार भी इस मुहिम में उनका बेहतर साथ देती आ रही है।
आज के इस आयोजन में सबसे महत्वपूर्ण बात ये थी कि ड्रीमलैंड हायर सेकेंडरी फाउंडर पर्सन
श्रीमती नीलिमा सरकार का आज जन्मदिन भी था, कार्यक्रम के पहले उनकी तस्वीर पर
माल्यार्पण से सम्मान किया गया व मां सरस्वती के सामने दीप प्रचलन किया गया।
कार्यक्रम में कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों के द्वारा बहुत ही मनोरंजन नृत्य प्रस्तुत किया गया शिक्षक शिक्षिकाओं के लिए बहुत ही बेहतरीन और ज्ञानवर्धक खेल रखा गया।
जिसमें शिक्षक शिक्षिकाओं ने इस खेल में बहुत ही उत्साह और आनंद के साथ भाग लिया । कुछ शिक्षकों के द्वारा भी नैना अभिराम प्रस्तुति दी गई।
शिक्षिका सुरभि के द्वारा एक नृत्य प्रस्तुत किया गया स्कूल के मैनेजमेंट में अपना योगदान देने सदैव तत्पर रहने वाले सैमुअल व कक्षा 12वीं की विद्यार्थी हर्षिता ने बहुत ही सुंदर गीत प्रस्तुत किया। कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के द्वारा बहुत ही सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया गया।
प्रिंसिपल श्रीमती निवेदिता सरकार
और वाइस प्रिंसिपल तपोषी सरकार के द्वारा सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को उपहार दिया गया मैडम प्रिंसिपल श्रीमती निवेदिता सरकार ने कार्यक्रम के समापन पर एक बहुत ही
ज्ञानवर्धक शिक्षाप्रद कहानी के माध्यम से विद्यार्थियोंको शिक्षा का महत्व समझाते हुए कहा कि विद्यार्थियों बचपन से लेकर जीवन में आपको जिसे भी शिक्षा मिलती है उनका हमेशा सम्मान करना चाहिए उन्हें याद रखना चाहिए यही शिक्षकों के लिए सही सम्मान होगा।
आज के इस शिक्षक दिवस का आयोजन बेहद उत्साह पूर्वक रहा तथा भारी संख्या में शिक्षक, शिक्षिकाओं के साथ अध्यनरत विद्यार्थियों ने भी अपनी सहभागिता निभाई।