जेल में बंद कांग्रेस नेताओ से मिलकर
जांच समिति के सदस्य वस्तुस्थिति
से हुए अवगत…
13 सितंबर 2024
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़] प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त जांच समिति के सदस्यो ने आज बिलासपुर सेंट्रल जेल जाकर बलौदा बाजार कांड में बंद कांग्रेस नेताओ से मिलकर वस्तुस्थिति से अवगत हुए, समिति के सदस्य पूर्व मंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष धनेंद्र साहू, पूर्व मंत्री एवं पूर्व कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष शिव डहरिया, विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष देवा देवांगन, शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी, पूर्व विधायक शैलेष पांडेय,प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय, एससी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राज कुमार अंचल,प्रवक्ता ऋषि पांडेय, महिला अध्यक्ष श्रीमती सीमा घृतेश ,पूर्व एल्डर मैन यतीश गोयल, राकेश केसरी शामिल थे।
समिति के सदस्य धनेंद्र साहू और शिव डहरिया ने घटना की पूरी जानकारी ली, घटना के समय वे लोग कहाँ थे ? घटना के दिन किस काम से बलौदा बाजार आये थे? कहाँ के रहने वाले थे? इस घटना के आयोजक कौन थे? अनुमति किसने ली? टेंट , माइक ,भोजन की व्यवस्था किसने की ? आंदोलन के लिए किसने सुविधा प्रदान की जैसे बहुत सी जानकारी ली गई। उन्होंने जो बाते बताई उससे ऐसा लगता है कि भाजपा एक मिशन में काम कर रही है और कांग्रेस एवं सतनामी समाज को टारगेट कर रही है, इसीलिए अधिकांश बन्दी कांग्रेस और अन्य संगठन से जुड़े हुए है ,जेल में जितने भी निरुद्ध है उनमें एक भी भाजपा नेता या भाजपा पार्टी के कार्यकर्ता नही है, सदस्यों ने कहा कि जिस आंदोलन में 20 हजार से ज्यादा लोग शामिल हो ? उसमे एक भी भाजपा का नेता न हो कैसे सम्भव है? एक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में फोटोग्राफर है ने बताया कि पुलिस के साथ वीडियो ग्राफ़ी किया और दूसरे दिन मुझे घर से गिरफ्तार कर लिया गया।
जबकि मुझे आन्दोलन से कोई लेना देना नही था मैं तो अपनी ड्यूटी कर रहा था,एक परीक्षा देने गया था ,एक अपने रिश्तेदार के न्यायालयीन कार्य गया था,एक अपने साले के साथ काम से गया था, इसी तरह हर बन्दी अपने निजी कामो से गये थे,उन में से एक बन्दी ने बताया कि आंदोलन के पूर्व उप मुख्यमंत्री और गृह मंत्री विजय शर्मा से प्रतिनिधि मंडल मिला था और उनसे मांग की गई कि घटना की जांच सक्षम जांच एजेंसी से कराए और दोषियों पर कार्यवाही हो , पर कुछ परिणाम नही निकला, आंदोलन के लिए पुलिस व्यवस्था की भी मांग की गई थी,
धनेंद्र साहू और शिव डहरिया ने बताया कि दूर दूर से गिरफ्तारी की गई है,भाजपा समर्थित संगठन के नेता और जो भाजपा नेता मंच में भाषण दिए आज बाहर घूम रहे है। निर्दोष बच्चों को रासुका का डर दिखा कर कोरे कागज में हस्ताक्षर कराया जा रहा है और उन्हें डराया जा रहा कि हस्ताक्षर नही करोगे तो माता-पिता को अंदर कर देंगे सदस्यों ने कहा कि आज संचार सशक्त है फिर पुलिस फुटेज जारी क्यो नही कर रही है ? ऐसा तो सम्भव ही नही है कि इतना बड़ा आन्दोलन हो और पुलिस वीडियो ग्राफ़ी न कराए ,पुलिस के पास जो भी साक्ष्य है उसे मीडिया को दिखाना चाहिए।
बन्दी सभी युवा है उनके भी कुछ बनने के सपने है ,पर भाजपा चाहती है,उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार कांग्रेस नेताओ एवं सतनामी समाज को बदनाम करने की साजिश कर रही है और लोगो को किसी भी धारा के अंदर बन्द कर रही है। इस दौरान ऋषि पांडेय ,प्रवक्ता शहर द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्य से जानकारी दी गई।