बहन पर रखता था बुरी नजर इसीलिए
कर दी हत्या…गिरफ्तार आरोपी ने स्वीकारा अपराध●●●
13 सितंबर 2024
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़] हत्या की सनसनीखेज वारदात से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। सिरगिट्टी के रेलवे ट्रैक किनारे झाड़ियों में एक लाश मिलने के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी को चंद घंटे में धर-दबोचा। सिरगिट्टी पुलिस को मिली बड़ी सफलता। आरोपी ने स्टील के शॉकप से वारकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था।
सिरगिट्टी थाना से मिली जानकारी के अनुसार मामला इस प्रकार है कि सूचक मनोहर लाल वर्मा ने पुलिस को सिरगिट्टी ओवरब्रिज के नीचे रेलवे ट्रैक के पास शव मिलने की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और एफएसएल की टीम ने शव का मुआयना कर पाया कि मृतक की पहचान संजय राजपूत (20) के रूप में हुई। संजय राजपूत पिछले 9-10 महीनों से सिरगिट्टी की साई प्लास्टिक फैक्ट्री में काम कर रहा था।
मृतक के शव के पास से पहचान पत्र और मोटरसाइकिल गायब मिलने से पुलिस को शुरू में मामला संदिग्ध लगा। हालांकि, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से जांच शुरू की और अविनाश मानिकपुरी पर संदेह जताया।
पुलिस की कड़ी पूछताछ में अविनाश मानिकपुरी ने हत्या की बात स्वीकार कर ली। उसने बताया कि मृतक संजय राजपूत उसकी छोटी बहन पर बुरी नजर रख रहा था, जिससे उसने संजय की हत्या करने की योजना बनाई। घटना के दिन, अविनाश ने संजय को शराब पिलाकर सिरगिट्टी ओवरब्रिज के नीचे ले जाकर उसकी हत्या कर दी और उसके मोटरसाइकिल और मोबाइल को लेकर फरार हो गया।
गिरफ्तार आरोपी-
अविनाश दास मानिकपुरी (20) निवासी ग्राम पुडू, थाना रतनपुर, वर्तमान में सिरगिट्टी महावीर ईंट भठ्ठा में रह रहा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और उसके कब्जे से मृतक की मोटरसाइकिल और मोबाइल भी बरामद कर लिया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक विजय चौधरी, सउनि विरेन्द्र सिंह नेताम, प्रधान आर मनोज राजपूत और अन्य पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस बड़ी सफलता ने क्षेत्र में कानून व्यवस्था के प्रति विश्वास को मजबूत किया है।