अल्पसंख्यक मोर्चा की राष्ट्रीय सदस्य नजमा अजीम बैठक में हुई शामिल सदस्यता अभियान को सफल बनाने की अपील…
24 सितंबर 2024
रायपुर-{जनहित न्यूज़} बिलासपुर जिला बलौदाबाजार सीमगा में अल्पसंख्यक मोर्चा की राष्ट्रीय सदस्य नजमा अजीम बलौदाबजार की बैठक में हुई शामिल हुई और सदस्यता अभियान में अल्पसंख्यक समुदाय को ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित करना ,सदस्यता अभियान को सफल बनाने की अपील करते हुए श्रीमती नजमा अज़ीम ने कहा कि आज हम उस विश्व के सबसे बड़े राजनैतिक दल की सदस्यता ग्रहण का रहे है, जिसके नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश का नाम दुनिया में रौशन किया व देश के आम नागरिकों की बुनियादी जरूरतों राशन-सर ढकने को छत – पीने को शुद्ध पानी-फ्री इलाज हर जाति, धर्म समाज हित के विकास को पूरा करने का काम किया। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष माया सलुजा, अनिल पाण्डेय, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष गुलाम गौस ,सबा खान,हारुन राशिद, छोटेलाल यदु, सचिन जैन, नीरज शर्मा ,नीतू देवागंन, रेखा देवागंन, रजनी दुबे,, रूखमणी साहू , अहिमन देवागंन , रमेश सोनी, शिवधारी देवागंन, गनी खान, मुहम्मद ईसाक,समीर खान,राजेश सिंह, प्रेमलाल पाठक, ज्ञानचंद साहू, मुरली साहू, परस पाटकर, बल्लू दिवाकर, सहित बडी संख्या में कार्यक्रर्ता उपस्थित थे।