विरोध करते रहे लोग ढहाया गया मंदिर का स्ट्रक्चर शासकीय भूमि पर मंदिर निर्माण पर हुई कार्रवाई●◆●
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़] नगर निगम के अतिक्रमण दस्ता ने सरकारी जमीन पर बन रहे मंदिर स्ट्रक्चर पर बुलडोजर कार्रवाई करते हुए निर्माणधीन इमारत को ढहाया। इस कार्रवाई के बाद स्थानीय लोग भड़क गए और इस कार्रवाई का विरोध करते हुए काफी हंगामा मचाया। शासकीय भूमि में बने अवैध मंदिर पर निगम ने बुल्डोजर एक्शन लिया है। रोड किनारे कब्जा कर बना रहे मंदिर के ढांचे को शनिवार को नगर निगम के आदेश पर अतिक्रमण दस्ते ने तोड़ने की कार्रवाई की है।
इस कार्रवाई के बाद से मौके पर हंगामा मच गया है। लोगों में आक्रोश बढ़ गया और वहां के निवासी निगम अमले से उलझते हुए हंगामा करने लगे और बुलडोजर के सामने आ कर उसे रोकने की कोशिश करते रहे। लोगों के विरोध के बाद भी मंदिर के स्ट्रक्चर को तोड़ा गया। सकरी के हांफा रोड स्थित सरकारी जमीन पर कब्जा कर इस मंदिर का निर्माण किया जा रहा था।