अंडर 11 वर्ष कैटेगरी में “शान ए सिंध” तथा अबोव 11 वर्ष कैटेगरी में “लाजवाब सिंधी” टीम रही विजेता-◆
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} सिंधी समाज की सिंधी सेंट्रल युवा विंग द्वारा समाज के बच्चों एवं नन्हे प्रतिभावान खिलाड़ियों को मंच प्रदान करने,खेल के प्रति रुचि बढ़ाने तथा प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जूनियर सिंधी प्रीमियर लीग बॉक्स टर्फ क्रिकेट टूर्नामेंट के द्वितीय वर्ष का आयोजन 25 दिसंबर को राइजिंग स्टार टर्फ तोरवा में किया गया। इसमें कुल 102 खिलाड़ियों ने अपना पंजीयन कराया।
सभी 102 खिलाड़ियों को दो वर्गों में बांटा गया जिसमें एक वर्ग 11 वर्ष से कम उम्र के खिलाड़ियों का तथा दूसरा वर्ग 11 वर्ष से अधिक उम्र के खिलाड़ियों का बनाया गया।
11 वर्ष से कम उम्र के वर्ग में”शान ए सिंध”टीम तथा 11 वर्ष से अधिक उम्र के वर्ग में”लाजवाब सिंधी” टीम विजयी रही। लीग की शुरुआत ईष्टदेव झूलेलाल साईं जी की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके की गई।
इसके पश्चात उपस्थित सभी लोगों ने राष्ट्रगान गाकर प्रथम मैच की शुरुआत की। पूरी लीग सुबह 11:30 बजे से शुरू होकर रात्रि 9:00 बजे तक चली।
सभी उपविजेताओं को विशेष पुरस्कार एवं सिल्वर मेडल से पुरस्कृत किया गया तथा विजयी टीमों को 5 जनवरी से 12 जनवरी तक आयोजित किये जा रहे सीनियर सिंधी प्रीमियर लीग जो की मिनी स्टेडियम गवर्नमेंट स्कूल में आयोजित किया जा रहा है में इन दोनों विजयी टीमों को पुरस्कृत किया जाएगा। पूरे कार्यक्रम में पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत,सिंधी सेंट्रल महिला विंग तथा सिंधी सेंट्रल युवा विंग के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे तथा बच्चों का उत्साह बढ़ाया।
कार्यक्रम में डी डी आहूजा,पी एन बजाज, मोतीलाल गंगवानी,नंदलाल पुरी, राकेश चौधरी, हरीश भागवानी, दिलीप बहरानी, महेश पमनानी, नानक खटूजा, आनंद देशर, नरेंद्र नागदेव, धीरज रोहरा,मुकेश विधानी, विनोद लालचंदानी, विनोद जीवनानी, अमित नेभानी,विजय छुगानी, मनोज उभरानी,अभिषेक विधानी,अजय भीमनानी, नीरज जग्यासी, विशाल पमनानी, सोनी दयालानी,अजय टहल्यानी,बंटी मनोहर वाधवानी, विकास खटवानी, नितेश रामानी, सूरज हरियानी, बंटी पमनानी, राहुल छुगानी, अमित जादवानी, बाबू आहूजा, राज तिलवानी, दिनेश जोतवानी, जीवतरोहरा, कैलाश मतलानी, कमल भीमनानी, अविजीत आहूजा, रवि प्रितवानी, टीनू नोतानी, विक्की लालचंदानी, विजय मोटवानी, मुकेश लालवानी,गरिमा शाहनी, ट्विंकल आडवाणी, भारती सचदेव, नीतू खुशलानी, मोनिका सिदारा, सोनी बहरानी एवं अन्य सम्मानिय सदस्य उपस्थित रहे।