Sun. May 19th, 2024

दाऊ मेडिकल के संचालक दीपचंद गुप्ता पर विजय तिवारी ने लगाए गंभीर आरोप …

30 जून 2023

बिलासपुर-(जनहित न्यूज़)
बिलासपुर यू तो एस पी संतोष कुमार के द्वारा असामाजिक तत्वों और नशे के कारोबारियों पर वज्रपात हुआ जिसमे काफी हद तक नगर मे शांति सी प्रतीत होती है परन्तु कुछ ऐसे रसूखदार सफ़ेदपोश् की दबंगई पर नकेल कसने की जरूरत अभी बाकी है, जो अपने आप को व्यापारिक दायरे मे रख कर अपराधिक पृष्ठभूमि पर आधारित नित्य नये मामले को अंजाम दे रहे है।
आज ऐसे ही एक मामला प्रकाश में आया है,जिसमे प्रार्थी विजय तिवारी पिता प्रेमनारायण तिवारी उम्र 45 वर्ष निवासी आसमा सिटी बिलासपुर तहसील सकरी, जिला बिलासपुर ने थाना सिविल लाइन को लिखित शिकायत देते हुए कहा की मैं बिलासपुर छ.ग. का निवासी हूँ ,तथा मुझे नवम्बर 2021 में अपने डेयरी व्यवसाय हेतु रूपये की आवश्यकता होने पर अपने ही पूर्व परिचित दीपचंद गुप्ता, संचालक, दाऊ मेडिकल स्टोर, मुंगेली रोड बिलासपुर से ब्याज पर राशि लेन-देन करते है से 2,00,000/- (दो लाख रूपये) नगद नवम्बर 2021 में एवं 1,00,000/- (एक लाख रूपये) फरवरी 2022 में चेक के माध्यम से प्राप्त लिया था एवं उक्त 3,00,000/- रूपये के एवज में जून माह 2023 तक मेरे द्वारा दीपचंद गुप्ता को कुल 7,40,000/- नगद एवं फोन-पे पे.टी.एम. के माध्यम से प्रदान कर चुका हैं तथा दीपचंद गुप्ता से मैं कई बार बोला कि मेरा हिसाब-किताब कर दो, तो वो बोलता है कि तुम अभी मुझे राशि देते जाओ, जब पूरा हो जायेगा तब मैं बता दूंगा और तुम राशि देना बंद करोगे तो मैं तुम्हारे द्वारा दिया गया कोरा चेक उसमें राशि भरकर बाउंस करवा दूंगा। इस प्रकार वह मुझसे धमकी-चमकी देकर 3,00,000/- से दुगने से अधिक राशि वसूली कर चुका है तथा कल 28.06.2023 को दोपहर 2.00 बजे मैं अपने रिश्तेदार जो कि अपोलो हास्पिटल में भर्ती थे, उन्हें देखने जा रहा था, तब दीपचंद गुप्ता के द्वारा भारतीय स्टेट बैंक के पास, पेट्रोल टंकी के सामने, मुंगेली रोड में मुझे जबरन रोक लिया गया एवं रोक कर मुझसे राशि की मांग की गई एवं और राशि नहीं देने पर मुझे जान से मारने की धमकी दी गई तथा यह कहा गया कि तुम शाम तक राशि पहुंचा दो, नहीं तो तुम्हें ठोकवा दूंगा, हमारे पास बहुत आदमी है। दीपचंद गुप्ता द्वारा
दी गई उपरोक्त धमकियों से मे काफी भयभीत हूँ। तथा मुझे डर कि दीपचंद गुप्ता मेरे व मेरे परिवार के साथ संपूर्ण राशि मय व्याज प्राप्त कर लेने के पश्चात् भी कभी भी कोई बड़ी घटना कारित कर सकता है, जिसके संबंध में आपसे निवेदन है की दीपचंद के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करें एवं दीपचंद के पास रखे मेरे कोरे को वापस दिलाने की कृपा करे…
दीपचंद गुप्ता के द्वारा दी गई धमकी की मेरे पास ऑडिओ रिकार्डिंग भी
है।

सुने ऑडियो रिकाडिंग

अतः आपसे से निवेदन है कि उक्त घटना की जांच कराकर मुझे न्याय दिलाने की कृपा करे।
ज्ञात हो की पूर्व मे भी दाऊ मेडिकल के संचालक पर अपराधिक गतिविधियों मे संदिग्ध भूमिका मे संलिप्तता उजागर होती रही है परन्तु किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं हुई…?
बहराल प्राथी द्वारा लिखित शिकायत पर जाँच उपरांत कार्यवाही करना पुलिस विभाग का विषय है।