तारबाहर चौक स्तिथ एंथोनी की दुकान में उमड़ा जनसमूह लुभा रही बाल गणेश की जीवंत मूर्तिया…
16 सितंबर 2023
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़] गणेश चतुर्थी के आते ही बाजार में ग्रहकों की मची धूम। मार्केट में गणेश प्रतिमा की लगी दुकाने। बाल गणेशा के रूप में छोटे गणेश अब हर घर-घर में बैठाने का परम्परा तेजी से बढ़ाता जा रहा है। इसे लेकर बच्चों में ख़ासा उत्साह देखने को मिल रहा है। गणेश चतुर्थी के आते ही बच्चें तैयारी में जुट गए है। मार्केट में आज कल साज-सज्जा के लिये रेडीमेट आकर्षक सजावट के सामान भी उपलब्ध है। घर पर छोटे बाल गणेश बैठाने के लिए आकर्षक थर्माकोल के स्टेज आये है। जिसे देख मन लुभा रहा है।
वही छोटे बाल गणेश की मनमोहक प्रतिमाएं भी मन को मोह रही है। तारबाहर चौक स्तिथ एंथोनी दुकानदार ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हमारे यहाँ महाराष्ट्र नागपुर से मिट्टी की बनी सुंदर आकर्षक गणेश की मूर्ति मंगाई गई है।
घर में बैठाने के लिए छोटे बाल गणेश की मूर्तिया बहुत सारी डिजाइनर लाई गई है, जिसे देख बच्चें काफी उत्साहित है साथी ही गणेश की मूर्ति को बैठाने के लिए आकर्षक थर्माकोल से बनी रेडीमेड स्टेज भी हमारे यहां उपलब्ध है।
थर्माकोल से बनी स्टेज दो प्रकार की है एक बिना लाइट वाली दूसरी लाइट वाली जो आकर्षक डिजाइन के साथ उपलब्ध है।