शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटा में सरस्वती नि:शुल्क साइकिल योजना के तहत 150 साइकिलों का किया गया वितरण…
नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अमृता प्रदीप कौशिक द्वारा खेल मैदान समतलीकरण हेतु 1 लाख रुपये देने की गई घोषणा
12 सितंबर 2024
बिलासपुर/कोटा-{जनहित न्यूज़} बिलासपुर करगीरोड, कोटा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटा में सत्र 2024 25 हेतु बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कक्षा 9 वीं में प्रवेश लेने वाली अनुसूचित जाति, जनजाति की सभी छात्राओं एवं ओबीसी व सामान्य वर्ग की गरीबी रेखा के अंतर्गत आने वाली छात्राओं को सरस्वती नि:शुल्क साइकिल योजना का लाभ दिया जाता है।
इसी योजना अंतर्गत विद्यालय में प्रबल प्रताप सिंह जी देव मंत्री प्रदेश भाजपा के मुख्य अतिथि एवं जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण चौहान की अध्यक्षता एवं श्रीमती अमृता प्रदीप कौशिक अध्यक्ष नगर पंचायत कोटा के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ। संस्था की प्राचार्य श्रीमती आशा दत्ता के मार्गदर्शन में आज 150 सरस्वती नि:शुल्क साइकिल का वितरण अतिथियों के द्वारा छात्राओं को किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की छायाचित्र पर मुख्य अतिथि एवं उपस्थित अतिथियों के द्वारा छात्राओं में स्टाफ द्वारा सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
अतिथियों का स्वागत के पश्चात स्वागत नृत्य व छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति की आकर्षक समूह नृत्य छात्राओं द्वारा इसमें छत्तीसगढ़ में वर्ष भर चलने वाली विभिन्न सांस्कृतिक लोक नृत्य कर्मा, सुआ, राउत नाचा, पंथी, गौरा गौरी इत्यादि का मिश्रित मिला-जुला मनमोहक आकर्षक मंत्र मुक्त करने वाला समूह नृत्य बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत किया गया । जिसे उपस्थित अतिथियों के द्वारा करतल ध्वनि से सराहना की गई।
स्वागत उद्बोधन में संस्था की प्राचार्य श्रीमती आशा दत्ता ने सभी का स्वागत करते हुए सरस्वती नि:शुल्क साइकिल योजना के उद्देश्य व महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पहले छात्राएं 8 वीं उत्तीर्ण होने के बाद हाई स्कूल दूर होने व साधन के अभाव में पढ़ाई छोड़ देने को विवश होती थी किंतु सरस्वती निःशुल्क सायकल प्रदान करने से छात्राओं हाईस्कूल में दर्ज संख्या में वृद्धि महत्वपूर्ण उपलब्धि हुई है, उन्होंने विद्यालय की समस्याओं और आवश्यकताओं पर अतिथियों का ध्यान आकृष्ट किया।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे डॉ. रामबाबू गुप्ता व्याख्याता द्वारा संस्था व छात्राओं की प्रमुख मांगों पर अथितियों का ध्यान आकर्षित करते हुए विद्यालय हेतु बाउंड्री वॉल की आवश्यकता पर, खेल मैदान समतलीकरण व मंच शेड निर्माण अतिथियों के समक्ष मांग रखी।
अपने उद्बोधन में जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण चौहान ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए राज्य शासन की इस महत्वपूर्ण योजना को महिला सशक्तिकरण व बालिका शिक्षा के लिए एक मील का पत्थर साबित होना बताया अपने मुख्य अतिथि उद्बोधन में प्रबल प्रताप सिंह जूदेव जी ने मातृशक्ति को राष्ट्र शक्ति बताते हुए कहा कि बालिकाएं हमारे देश की भावी राष्ट्र शक्ति हैं और उनके कुशल व अग्रणी भूमिका के साथ ही विकसित राष्ट्र की संकल्पना पूरी होगी। उन्होंने इस पूर्ण आश्वासन दिया कि विद्यालय व छात्राओं की पढ़ाई में कोई समस्या नहीं आने दी जायेगी।
सभी समस्याओं को प्राथमिकता से पूर्ण करते हुए बालिकाओं की शिक्षा और विद्यालय की आवश्यकताओं को प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा । उन्होंने विद्यालय में छात्राओं की सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनकी सराहना कर की । उन्होंने इस अवसर पर कोटा नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अमृता प्रदीप कौशिक की ओर से छात्राओं हेतु खेल मैदान समतलीकरण हेतु 1 लाख रुपए की घोषणा की, इस पर बड़ी संख्या में उपस्थित छात्राओं ने हर्षध्वनि के साथ तालियां बजा कर अपनी खुशी का इज़हार किया।
आज कन्या स्कूल की 121 छात्राओं को, स्वामी आत्मानन्द डी के पी स्कूल की 20 छात्राओं व धौराभांठा हाई स्कूल की 9 छात्राओं सहित कुल 150 सायकलों का वितरण किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि पार्षद गण, गणमान्य नागरिक सुलेश पाण्डेय मंडल महामंत्री कोटा व अध्यक्ष शाला प्रबंधन एवं विकास समिति, मनोहर सिंह राज अध्यक्ष जनपद पंचायत कोटा मोहित जायसवाल जिला महामंत्री, वेंकट अग्रवाल, रामलाल साहू, विकास सिंह ठाकुर, प्रदीप कौशिक, नरेंद्र बाबा गोस्वामी, मोहनलाल श्रीवास, बैकुंठ नाथ जायसवाल, नरेंद्र पालके पार्षद, अमरनाथ साहू पार्षद, महाराज सिंह नायक, गणेश राम साहू, श्रीमती संगीता रोहिणी अग्रहरि, श्रीमती गायत्री साहू, विकासखंड शिक्षा अधिकारी विजय टांडे, दुर्गेश साहू, मोहन लाल श्रीवास, रंगनादम, मोहनलाल कोरी, कमल आहूजा, आदिल खान, सहित बड़ी संख्या में गणमान्य उपस्थित रहे।
इस अवसर पर पत्रकार, मीडिया के हरीश चौबे, राम नारायण यादव, राजा अग्रहरि सही विभिन्न मीडिया से जुड़े प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. रामबाबू गुप्ता व्याख्याता द्वारा करते हुए अंत में संस्था की ओर से सभी का आभार व्यक्त किया।
संस्था के श्रीमती आशा दत्ता प्राचार्य, व्याख्याता एवं शिक्षकगण जी. एस. केसर, व्ही. एन. पालके, श्रीमती अर्पणा लाल, डॉ. रामबाबू गुप्ता, एस. के. साहू, श्रीमती निर्मला बंजारे, रमेश सिंग, मनोज श्रीवास, श्रीमती रक्षा दुबे, राकेश शर्मा, श्रीमती पद्मिनी सिंह, श्रीमती मनोजिनी भानु, जे .पी. ध्रुव, दिलीप मिश्रा, अजीत गेरा, हेमेंद्र श्रीवास्तव, श्रीमती प्रसन्ना पाण्डेय, श्रीमती श्वेता स्वर्णकार, पंकज गन्धर्व, राजकुमार कोरी , आलोक सोनी, कु. दीक्षा पाण्डेय, श्रीमती रामकुमारी यादव, श्रीमती मोहनमती, अजीत यादव, लक्ष्मी यादव, सहित सभी का सराहनीय योगदान रहा।