चकरभाठा पुलिस व एसीसीयू की टीम की संयुक्त कार्रवाई आरोपी के कब्जे से 20 बॉटल विभिन्न प्रकार की महंगी अंग्रेजी शराब जब्त…
17 सितंबर 2024
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} बिलासपुर मुखबीर से मिली सूचना पर आर्शिवाद वैली के सामने आश्रम मंदिर के पास में अनिल वाधवानी अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बिकी करने हेतु अपने बैग में रखा हुआ है कि सूचना की तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु थाना चकरभाठा व सायबर बिलासपुर की टीम के साथ प्रधान आरक्षक निर्मल सिंह ठाकुर को हमराह स्टाफ रेड कार्यवाही हेतु भेजा गया जिनके द्वारा घटना स्थल आर्शिवाद वैली के सामने आश्रम मंदिर के पास पहुंचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया जहां पर संदेही व्यक्ति एक लाल रंग का सफारी ट्राली बैग में अंग्रेजी शराब रखे मिला जिनसे नाम पता पूछने पर अपना नाम अनिल वाधवानी पिता स्व ग्वालदास वाधवानी उम्र 45 साल निवासी रानी रोड पुरानी बस्ती थाना सिटी कोतवाली जिला कोरबा हाल मुकाम आर/8-70 रामावैली थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर का रहने वाला बताया।
जिसके कब्जे से अंग्रेजी शराब Blenders Pride का 10 बॉटल, Royal stag whisky का 05 बॉटल, mecdowells no 1 whisky का 03 बॉटल, 100 pipers जिसमे मध्य प्रदेश का हॉलमार्क लगा हुआ था,आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34(2), 59(क), 36 आबकारी अधिनियम का घटित करना पाए जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी चकरभांठा एवं एसीसीयू के स्टाफ कमहत्वपूर्ण भूमिका रही।
नाम आरोपी – अनिल वाधवानी पिता स्व ग्वालदास वाधवानी उम्र 45 साल निवासी रानी रोड पुरानी बस्ती थाना सिटी कोतवाली जिला कोरबा हाल आर/8-70 रामावैली थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर।