18 सितंबर 2024
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़] नशे में धुत्त बोलेरो चालक ने स्कूटी सवार युवतियों को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवती गंभीर रूप से घायल हो गईं थी। जिसे तत्काल अस्पताल लाया गया। जहां उपचार के दौरान एक युवती की मौत हो गई है। दूसरी युवती गंभीर रूप से घायल हो गईं है। जिसकी इलाज जारी है। आरोपी के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया।
मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र कि है एक सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार युवतियों को एक नशे में धुत्त बोलेरो चालक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में प्रभाती दास नामक युवती की इलाज के दौरान मौत हो गई। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
घटना 13 सितंबर की है, जब रामवती यादव और उनकी सहेली प्रभाती दास अपनी ड्यूटी से स्कूटी (क्र. सीजी 11 बीडी 3051) पर घर लौट रही थीं। इसी बीच पुलिस लाइन दुर्गा मंदिर के पास बोलेरो (क्र. सीजी 14 सी 0851) चालक ने तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। दोनों युवतियां गंभीर रूप से घायल हो गईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान 15 सितंबर को प्रभाती दास ने दम तोड़ दिया।
प्रार्थी रामजी यादव ने इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। जांच के दौरान पता चला कि आरोपी कैलाश प्रसाद सतनामी नशे में था। उसने सीधी और सूनसान सड़क पर भी लहराते हुए तेज गति से वाहन चलाया और गलत साइड में जाकर स्कूटी सवारों को टक्कर मारी। टक्कर के बाद भी आरोपी ने वाहन नहीं रोका और युवतियों को घसीटता रहा। आरोपी को मौके पर ही पकड़कर जेल भेज दिया गया है।
आरोपी के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम की धारा 184, 185 और भारतीय दंड संहिता की धारा 105 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया।