ए.एस.आई. डिकसेना, पुत्र राज डिकसेना व रामनारायण वस्त्रकार पर लगाएं गम्भीर आरोप…एस पी से लगाई न्याय की गुहार◆◆◆
18 सितंबर 2024
बिलासपुर-{जनहित न्यूज} बिलासपुर ज्ञात हो कि इन दिनों ट्रेडिंग के गोरख धंधा बहुत तेजी से फलफूल रहा है इसमें कम अवधि में बड़ा फायदा दिलाने की लालच दिया जाता है जिसके झांसे में आकर लोग धोखाधड़ी के शिकार हो जाते है।ऐसा एक मामला प्रकाश में आया है जिसमे प्रार्थी द्वारा तीन लोगों पर 20 लाख की धोखाधडी का आरोप लगाया है जिसमे। ए.एस.आई. व उनके पुत्र के साथ एक अन्य पर गम्भीर आरोप लगाते हुए थाना सिविल लाइन व आई. जी. एस. पी. से न्याय की गुहार लगाते हुए सम्पूर्ण दस्तावेज़ के साथ लिखित शिकायत दी है प्रार्थी ने मामले की पूरी जानकारी आवेदन के रूप में दी है जो कि इस प्रकार है।
प्रार्थी के साथ नरेंद्र विक्सेना एवं उसका पुत्र तथा रामनारायण वस्त्रकार द्वारा धोखाधडी पूर्वक एवं भारी फायदा दिलाने का लालच दिखाकर 20,00,000/- रू. (बीस लाख रूपये) की बोखाधड़ी की है।
निवेदन है कि मैं गुरू प्रसाद पिता अरविन्द गौतम उम्र का दर्द निवासी शनि अपार्टमेंट मकान नंबर-334 महाराणा प्रताप जिनका थाना सिविल लाईन तहसील व जिला बिलासपुर (छ.ग.) का हूँ, एवं ट्रांसपोर्ट का अवसाय करता है, एवं नरेन्द्र डिक्सेना का पुत्र राज डिक्सेना भी ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय करता है जिसके कारण उससे अच्छी जान-पहचान थी, एवं उसी के द्वारा अपने पिता नरेन्द्र डिक्तेना से मेरा परिचय कराया गया था। फरवरी माह 2024 में राज डिक्सेना द्वारा मेरे से यह कहा गया कि एक अच्छी स्कीन ऑनलाईन आई हुई है. मेरे पिता जी आपसे मिलना चाहते है, आप उनसे एक बार नेरे घर आकर मिल लो, चूंकि नरेन्द्र डिक्सेना पुलिस विभाग में ए.एस.आई. के पद पर उस समय पदस्थ थे, तब मैं उनसे मिलने उनके घर शुभम विहार जाकर मैं अपने दोस्त ओम प्रकाश गुप्ता एवं विवेक चतुर्वेदी के साथ मुलाकात किया, मुलाकात में उन्होंने मुद्रासे बताया कि मेरा एक मित्रा रामनारायण वस्त्रकार है, यह एक बहुत ही अच्छा व्यवसाथ फोरेक्स ट्रेडिंग का व्यवसाय कर रहा है, जो कि एक ऑनलाईन व्यवसाय है जिसने मेरे द्वारा लगभग 70,00,000/- (सत्तर लाख रुपये) मैं भी लगाया हूँ जहां से मुझे हर माह की अच्छी आमदनी हो रही है, एवं उसने यह भी बताया कि मेरे साथ मेरे पुलिस विभाग के हो बहुत सारे साधी लोग भी उसमे राशि लगाये है, जिसमें कई थानों के टी. आई भी शामिल है। चूंकि मेरा राज डिक्सेना से एक ही व्यवसाय होने को नाते संबंध था, तथा नरेन्द्र डिक्सेना भी पुलिस विभाग में शासकीय कर्मचारी थे. उनके द्वारा पूर्ण रूप से यह आश्वासन दिया गया था कि आप जो राशि मुझे दे रहे है। किसी से आपको कोई मतलब नहीं है। तब मैं उनकी बातों पर विशवास करके दिनांक 21-02-20) (दस लाख रुपये) जिसमें से 500,000/- रू. (पांच लाख रूपये) अपने दोस्त से लेकर 500.000/- रु. ( रुपये अपने व्यवसाय से प्राप्त आय से जगदंबा ट्रेडर मंगला में प्रदान किया डिक्सेना मौके पर उपस्थित थे एवं दो-तीन अन्य लोग भी थे,जिनको में नहीं जनता था, जिसकी पीडियो रिकार्डिंग भी मेरे पास है, एवं 1000000 /- रु. दस लाख रूपये) दिनांक 25-02-2024 को नरेन्द्र डिक्सेना के द्वारा स्वयं ही लाये गए स्टाम पेपर पर लिखा-पढ़ी कर तहसील कार्यालय में नगद प्रदान किया था उक्त लिखा पढ़ी के समय मेरे द्वारा नरेन्द्र डीक्सेना से मैंने यह कहा कि आप मेरे से ऑनलाईन ट्रेडिंग में लगाने के लिए राशि ले रहे है, और इसमें उधार लिखा रहे है, तब उसके द्वारा यह कहा गया कि मैं फोरेक्स टेडिंग के संबंध में लिखा पढ़ी नहीं करूंगा तथा उसने यह भी कहा कि आप निश्चित रहिए उपरोक्त राशि से आपको लगभग 2,00,000/- रू (दो लाख रूपये) हर महिने का फायदा होगा तथा वस्त्रकार भी मेरा बहुत खास आदमी है आप एकदम टेंशन फ्री रहिये तब मैंने नरेन्द्र डिकसेना की बातों पर भरोसा करके उपरोक्त राशि को प्रदान कर दिया। राशि प्रदान करने के एक माह बाद जब राशि का फायदा देने की बारी आई तो डिक्सेना द्वारा यह कहा जाता रहा कि रामनारायण बिलासपुर में नहीं है ।वह बिलासपुर आने वाला तब राशि दिलवाऊंगा ऐसा कह कर कई महिनों मुझे घुमाते रहे इसी बीच जून 2024 में वह अचानक बिलासपुर में दिखा तो मैं और मेरे कुछ दोस्तों के द्वारा रामनारायण वस्त्रकार को पकड़कर सिविल लाईन थाने ले जाने लगे तब वह बोला कि मैं डिक्सेना जी को बुला रहा है आपका पैसा मिल जायेगा और उसने अपने मोबाईल से नरेन्द्र डिक्सेना को मंगला बाईपास के पास बुलाया नरेन्द्र डीक्सेना आते ही बोलने लगा कि आप लोग इसे थाने क्यों ले जा रहे है यह जो भी राशि लिया है वह राशि मेरे मार्फत लिया है और उपरोक्त सभी राशि की जिम्मेदारी में लेता हूँ इसे आप लोग थाने मत ले जाइये इस प्रकार नरेन्द्र डिक्सेना द्वारा रामनारायण वस्त्रकार को थाने नहीं ले जाने दिया तथा वह यह बोला कि आप संपूर्ण राशि जो लगभग लाभांश सहित 28,00,000/- रू. (अठाईस लाख रूपये) हो गया है उसे में प्रदान करूगा। ऐसा बोलकर वह रामनारायण वस्त्रकार को वहां से लेकर चला गया। जून माह के पश्चात् मेरे द्वारा कई बार नरेन्द्र डिक्सेना एवं रामनारायण वस्त्रकार तथा उसके पुत्र राज डिक्सेना से अपने राशि के संबंध में मौखिक एवं मोबाईत के माध्यम से बात कर एवं मोबाईल व्हाट्अप चैट के माध्यम से कई बार राशि की मांग किया एवं नरेन्द्र डिक्सेना के घर कई बार जाकर व्यक्तिगतरूप से राशि के संबंध में मांग की गई लेकिन नरेन्द्र डिक्सेना द्वारा राशि दिये जाने का आश्वासन दिया जाता रहा तथा 22-08-2024 को मैं एवं मेरा दोस्त ओम प्रकाश गुप्ता एवं विवेक चतुर्वेदी नरेन्द्र डिक्सेना के घर उन्हीं के बुलाने पर उनके घर गया था जहां पर उनके द्वारा राशि की मांग किये जाने पर मुझे यह, धमकी दी गयी हि में पुलिस विभाग में हैं तथा तुम्हारा राशि वापस नहीं करूंगा तुम्हारे जैसे कई लोग मेरे पास राशि लगाये है. तुम्हें जो करना हो कर लो तथा मुझे मेरे उपरोक्त रोस्तों के सामने माँ-बहन भद्दी एवं अश्लील गाली देते हुए यह धमकी दिया कि यदि तुम ज्यादा उछलकूद करोगे तो मैं तुम्हें बलात्कार जैसे फर्जी मामले में फंसा दूंगा और नहीं तो तुम्हारे ऊपर आते-जाते रहोगे अपने बेटे के ट्रक से कुचलवा दूंगा तुम मेरा कुछ नहीं उखाड़ सकते । नरेन्द्र डिक्सेना के बातों से मैं काफी भयभीत एवं डर गया हूँ तथा मुझे अब महसूस हो रहा है कि नरेन्द्र डिक्सेना, राज डिक्पोना एवं रामनारायण एवं अन्य लोगों के द्वारा मेरे साथ षड़यंत्र पूर्वक साजिश करते हुए अधिक राशि का लालच दिखाकर मेरे रकम को धोखाधड़ी पूर्वक हड़प लिये है तथा मेरे साथ धोखाधड़ी कर दिये है तथा ये लोग मेरे साथ कभी कोई बड़ी दुर्घटना कारित कर सकते है। अतः मुझे सुरक्षा व
उक्त घटना के आरोपी नरेन्द्र डिक्सेना, राज डिक्सेना, रामनारायण वस्त्रकार पर कानूनी कार्यवाही कर मेरी राशि वापस दिलाने की कृपा करें।
आवेदन…👇