मशहूर निर्देशक सावन वर्मा के निर्देशन में बनी ऐतिहासिक फ़िल्म●◆●
02 नवम्बर 2024
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़] खेकड़ा की बेटी और आजाद हिन्द फौज की अमर सेनानी वीरांगना नीरा आर्य के जीवन पर आधारित हिन्दी एवं संस्कृत भाषा में फिल्म आर्यपुत्री नीरा नागिन की शूटिंग का अंतिम चरण खेकड़ा में पूरा हुआ। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जान बचाने के लिए अपने देशद्रोही पति की हत्या का दृश्य खेकड़ा के सिकंदरपुर के जंगलों में दर्शाया गया।
इस फिल्म के निर्माता बंधु फिल्म्स मुंबई के विश्व बंधु हैं। फिल्म का निर्देशन सावन वर्मा ने किया है। यह फिल्म मधु धामा की पुस्तक आजाद हिन्द की पहली जासूस पर आधारित है।
फिल्म की शूटिंग हैदराबाद, दिल्ली, खेकड़ा और एक अन्य अज्ञात लोकेशन पर संपन्न हुई।
फिल्म में नीरा आर्य की भूमिका शताक्षी राजपूत ने अदा की, जबकि उनके पति के किरदार में कपिल दांगी रहे। गौरी गुप्ता ने मधु की भूमिका एवं राजबंधु ने नील का किरदार अदा किया।
इसके अलावा फिल्म में रिंकु रंगीला, अन्नु श्री, अंजु गौतम, अंजलि चौहान, सुरूची सहरावत, काजल शर्मा, हरबीर धामा, उमेश शर्मा,आराधना, विनय कुमार सिंह, विनिता वर्मा, डॉ. रमेश कुमार पासी, डॉ. यशपाल सिंह, दीपक तोमर, योगेश शर्मा,तमन्ना आर्य, निकिता आर्य, वंश धामा, मुखरम, प्रज्ञा शर्मा, उर्मिला शर्मा, राधिका शर्मा, सय्यद उबैद आदि कलाकारों ने विविध प्रकार के किरदार अदा किए।