सूर्यवंशी सामुदायिक भवन में टाइल् स्लैब रोड लाइट पाइप लाइन हेतु पार्षद निधि से
8 लाख 70 हजार हुए स्वीकृत…
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} बिलासपुर श्रीमती सीमा घृतेश जो कि वर्तमान में वार्ड क्रमांक 21 की पार्षद है जिनका कार्यकाल सदैव ही जनहित कार्यो के प्रति सेवा भावना का रहा पर एक महिला पार्षद होने के नाते उन्हें हर बार वार्ड के विकास कार्यो आयोजन से वंचित किया गया जो कि एक बेहद निंदनीय कृत्य है पर फिर भी उन्होंने कभी हार नही मानी और निरंतर ही वार्ड की समस्याओं और विकास के लिए दिन-रात तत्परता से अपनी महती भूमिका निभाते रही अब क्योकि उनकी सरकार सत्ता में नही इसी वजह से उन्हें एक जन प्रतिनिधि होने के बाद भी सरकार की
जनहित योजनाओं के क्रियांवयन और भूमि पूजन जैसे आयोजन से अलग रखा जा रहा था।
जो कि एक जनप्रतिनिधि के लिए बेहद सोचनीय विषय है, परंतु इसके बावजूद वे निरंतर वार्ड के विकास के लिए जूझती रही और आज उनकी मेहनत रंग लाई और वार्ड 21 गुरुघासी दास नगर में पार्षद निधि से सूर्यवंशी सामुदायिक भवन में टाइल्स,और वार्ड में स्लैब ,रोड ,लाइट, पाइप,लाइन के लिए
8 लाख,70 हजार की स्वीकृति मंजूर हुई।
जिसका आज भूमि पूजन महापौर रामशरण यादव ,सभापति शेख नजरुद्दीन वार्ड पार्षद सीमा घृतेश पूर्व एल्डरमैन काशी रात्रे के हाथों सम्पन्न हुआ जोन कमिश्नर सवीना अनंत, इंजिनियर,रवि नवरंग,आदर्श पवार,राज बंजारे,समाज के प्रमुख,कामता रात्रे,विनय रात्रे,धीरेन्द्र रात्रे, परदेशी रात्रे,अमन रात्रे,दिलीप रात्रे,अजय गड़वाल,वीरेन रात्रे संजय रात्रे ,सुरेश रात्रे व सूर्यवंशी समाज के सभी प्रमुख लोगो के उपस्थिति मे सम्पन्न हुआ।