निगम वार्ड का किया दौरा..लोगों का जाना हाल वार्डो में साफ सफाई का लिया जायजा…
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} बिलासपुर विकासकार्यों का किया अनुमोदन
विधायक सुशांत शुक्ला ने बेलतरा के निगम वार्डों के दौरे की आज सुबह बिलासपुर नगर निगम के अंतर्गत आने वाले अपने विधानसभा क्षेत्र के मोपका और चिल्हाटी के वार्ड क्रमांक 47 का भ्रमण कर साफ सफाई सहित विभिन्न कार्यों का जायजा कर वार्ड वासियों की समस्या सुनी तय कार्यक्रम के अनुरूप श्री शुक्ला आज तड़के मोपका की बस्तियों में पहुंच कर नालियों ओर गलियों की साफ सफाई कार्य का अवलोकन किया कच्ची बस्ती में रह रहे लोगों ने विधायक से मिलकर अपनी समस्याएं साझा की ज्यादातर लोगों ने आवास सहित पेयजल ,सड़क और बिजली पानी से संबंधित परेशानियों को विधायक के समक्ष रखा बेलतरा के विधायक सुशांत शुक्ला द्वारा निकाय चुनाव के पूर्व अपने विधानसभा अंतर्गत आने वाले नगर निगम वार्डों पर दौरा करने की योजना बनाई गई है।
जिससे स्थानीय रहवासियों की मूलभूत सुविधाओं का समय रहते मुआयना किया जा सके आज उन्होंने मोपका के वार्ड क्रमांक 47 से इस अभियान की शुरुवात की वार्ड में पहुंचे विधायक को पाकर स्थानीय रहवासियों मे अच्छा खासा उत्साह देखने को मिला खास कर वहां की महिलाओं ने अपनी मूलभूत समस्याओं को लेकर विधायक से खुल कर बात की उन्होंने ने विधायक को अपने साथ लेकर कर अपनी गलियों का मुआयना कराया इस दौरान श्री शुक्ला ने बड़े ही धीरज के साथ उनकी बात सुन कर उन्हें समस्या के त्वरित निदान हेतु आश्वस्त किया उन्होंने स्थानीय रहवासियों की मांग पर मोपका चौक से नहरपारा बस्ती मे सीसी रोड निर्माण कार्य एवं नाली निर्माण कार्य,गोडपारा हनुमान मंदिर के पास मोपका में सांस्कृतिक मंच निर्माण कार्य,राजकिशोर नगर चौक से मोपका चिल्हाटी चौक होते हुए फरहदा चौक तक रोड साथ मे डिवाइडर निर्माण कार्य का अनुमोदन किया उन्होंने चिल्हाटी में आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजना शिविर 2.0 का उद्घाटन किया।
प्रधानमंत्री के संकल्पों को जनता के सम्मुख रखा इस अवसर पर उन्होंने ने बताया कि आज दिनांक से पूरे पखवाड़े भर भारतीय जनता पार्टी बेलतरा के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर विधानसभा क्षेत्र के सभी वार्डों को दौरा करने की योजना बनाई गई है जिसमें हम वार्डों के प्रत्येक गलियों का भ्रमण कर स्थानीय लोगों की समस्याओं से रूबरू होकर उसके त्वरित निदान हेतु विकल्प तैयार करेंगे छत्तीसगढ़ सहित बेलतरा की जनता ने भय भ्रष्टाचार मुक्त विकसित छत्तीसगढ़ का स्वप्न देख जिस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी पर अपनी आस्था को सुदृढ़ किया है उनकी आशादीप को सतत प्रकाशमान बनाए रखने के ध्येय से बड़े ही कृतज्ञ भाव से हमने पुनःजनता जनार्दन के सम्मुख जाने का संकल्प लिया है और यह यात्रा अपनी भगीरथ संकल्पों के साथ बेलतरा क्षेत्र में विकासरूपी गंगा के निर्बाध रूप प्रवाहित होने तक जारी रहेगी ।