कोटा भाजपा वरिष्ठ नेता के नेतृत्व में भागवत कथा को मिल रही भरपूर प्रशंसा
भक्ति में लीन हो रहे क्षेत्रिय लोग●●●
बिलासपुर/कोटा-[जनहित न्यूज़] पूज्या श्री शीघ्रता त्रिपाठी के सानिध्य में चल रही श्रीमद् भागवत कथा की षष्टम दिवस में बताया।
अध्यात्म का प्रारंभ तो स्वयं की खोज से होता है। यही सदा से समय की पहली मांग भी रही है। भौतिकवाद में डूबा मानव हमेशा से ही संसार को जानना चाहता है। हम स्वयं से अनजान हैं, हम कौन हैं…? कहां से आए हैं…? इत्यादि प्रश्नों का हल हमारे पास नहीं है। संसार के ज्ञान से ही हम महानता के शिखर को छूना चाह रहे हैं। जो हमारे जीवन का एक बहुत बड़ा भ्रम है। अध्यात्म हमारे भ्रम को तोड़ता है और हमें सत्य की अनुभूति से परमसत्य की ओर ले जाता है। यह सत्य कहीं बाहर से नहीं बल्कि, हमारे भीतर है। दिव्य प्रकाश भी हमारे भीतर प्रकट होता है।
यदि कोई साधक सच्चे मन से अपने आपको, अपने तन-मन, स्वांस और प्राण को, अपने ज्ञानेन्द्रियों को भली-भांति साध लेता है, वही ध्यान के माध्यम से योग में उतर कर माँ को अर्थात परमात्मा को प्राप्त कर पाता है।
साधना पहला चरण हैं, ध्यान दूसरा चरण हैं, और तीसरा चरण है योग, फिर इसके बाद चौथा चरण आता है उपासना का और फिर शक्ति-चैतन्य, तटस्थ का पूर्णतः जीव में समावेश और पूर्णतः आनंदमय होकर, पूर्णता के साथ संसार और माँ को जीते।
इस कथा का सीधा प्रसारण पूज्या शीघ्रता त्रिपाठी जी के यूट्यूब चैनल पर किया जा रहा है। आज ही पूज्या शीघ्रता त्रिपाठी जी के यूट्यूब चैनल एवं फेसबुक पेज से जुड़े अपने कथा प्रेमी ईष्ट मित्रों तक भी यह संदेश पहुंचाएं करगी रोड कोटा सार्वजनिक संगीत में भागवत कथा मैं आज बहुत ही सुंदर झांकियां के साथ राधा कृष्ण का ब्याह रुक्मणी के साथ भाग जाना बहुत ही मनमोहक झांकियां के साथ प्रस्तुति दी गई। श्रद्धालु को जनों को ऐसा लग रहा था की सभी वृंदावन पहुंच गए सभी ने बहुत ही आनंद के साथ भगवान की पूजा अर्चना की साथ ही कथा का आनंद ले रहे है कल सुदामा कृष्ण का मिलन होगा दिनांक 2 12 24 को हवन भंडारा आप सभी श्रद्धालु सादर आमंत्रित है भक्तों से अनुरोध है कथा का कल कल शाम 7:00 बजे विश्राम है आप अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कथा का लाभ ले और अपने जीवन को कृतार्थ करें स्थान वेंकट लाल अग्रवाल का प्रांगण समय का विशेष ध्यान रखें।