मुख्य अतिथि एचएल ध्रुव सहायक सेनानी अध्यक्ष डॉक्टर चंद्रशेखर उइके हुए शामिल●●●
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़] प्रगतिशील आदिवासी कल्याण समिति, बिलासपुर संभाग के तत्वाधान में सूबेदार/ उप निरीक्षक संवर्ग /कमांडर भर्ती परीक्षा- 2021 में चयनित अभ्यर्थियों का “सम्मान समारोह 2024” जरहाभाटा आदिवासी बालक छात्रावास में आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि एच. एल. ध्रुव, सहायक सेनानी, दूसरी बटालियन सकरी, कार्यक्रम अध्यक्ष डॉक्टर चंद्रशेखर उइके, एम.डी. डायरेक्टर, न्यू वंदना हॉस्पिटल बिलासपुर, मुख्य वक्ता वेद सिंह मरकाम, सहायक संचालक एवं प्रांत अध्यक्ष राज्य ऑडिट एसोसिएशन रायपुर छत्तीसगढ़, विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्रजेन्द्र शुक्ला संस्थापक, गुरुकुल आईसीएस बिलासपुर, श्रीमती अंजनी राजपूत, उपसंचालक, देवी पैकरा, सियाराम नेताम, पी एस पट्टा, डी पी भूपाल, अनथ पैकरा RI, मनोज मरावी, राजकुमार राज, मनोज यादव, कामेश्वर पोर्ते, प्रमोद मरकाम, बाम्बेश्वरी राठिया, मुस्कान उइके, नरेश जगत, छात्रावास अधीक्षक गण सुरेंद्र साहू, प्रेस राय एवं भारी संख्या में छात्रवासी छात्रगण उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि द्वारा सभी चयनित अभ्यर्थियों का सम्मान स्मृति चिन्ह, श्रीफल से किया गया। मुख्य वक्ता ने कहा कि स्व- रोजगार एवं स्किल डेवलपमेंट पर विशेष जोर दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्ष डॉक्टर चंद्रशेखर उइके द्वारा छात्रावास से उच्च पदों पर जाने हेतु प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम की प्रस्तावना समिति के अध्यक्ष में मुकुन्द सिंह नेताम द्वारा किया गया। मंच संचालन जितेंद्र ध्रुव एवं आभार धनेश्वर नेताम द्वारा किया। “स्मृति चिन्ह एवं श्रीफल” से सम्मानित होकर सभी चयनित अभ्यर्थियों में हर्ष व्याप्त रहा। बिलासपुर । दिनांक 1 दिसंबर 2024 दिन रविवार प्रगतिशील आदिवासी कल्याण समिति, बिलासपुर संभाग, बिलासपुर ( छत्तीसगढ़ ) के द्वारा सूबेदार/ उप निरीक्षक संवर्ग /कमांडर भर्ती परीक्षा- 2021 में चयनित अभ्यर्थियों का “सम्मान समारोह 2024” जरहाभाटा आदिवासी बालक छात्रावास में आयोजित किया गया ।
मुख्य अतिथि एच. एल. ध्रुव, सहायक सेनानी, दूसरी बटालियन सकरी, कार्यक्रम अध्यक्ष डॉक्टर चंद्रशेखर उइके जी, एम.डी. डायरेक्टर, न्यू वंदना हॉस्पिटल बिलासपुर, मुख्य वक्ता वेद सिंह मरकाम, सहायक संचालक एवं प्रांत अध्यक्ष राज्य ऑडिट एसोसिएशन रायपुर छत्तीसगढ़, विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्रजेन्द्र शुक्ला जी, संस्थापक, गुरुकुल आईसीएस बिलासपुर, श्रीमती अंजनी राजपूत, उपसंचालक, देवी पैकरा, सियाराम नेताम, पी एस पट्टा, डी पी भूपाल, अनथ पैकरा RI, मनोज मरावी, राजकुमार राज, मनोज यादव, कामेश्वर पोर्ते, प्रमोद मरकाम, बाम्बेश्वरी राठिया, मुस्कान उइके, नरेश जगत, छात्रावास अधीक्षक गण सुरेंद्र साहू, प्रेस राय एवं भारी संख्या में छात्रवासी छात्रगण उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि द्वारा सभी चयनित अभ्यर्थियों का सम्मान स्मृति चिन्ह, श्रीफल से किया गया।
मुख्य वक्ता ने कहा कि स्व- रोजगार एवं स्किल डेवलपमेंट पर विशेष जोर दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्ष डॉक्टर चंद्रशेखर उइके जी द्वारा छात्रावास से उच्च पदों पर जाने हेतु प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम की प्रस्तावना समिति के अध्यक्ष में मुकुन्द सिंह नेताम द्वारा किया गया। मंच संचालन जितेंद्र ध्रुव एवं आभार धनेश्वर नेताम द्वारा किया। “स्मृति चिन्ह एवं श्रीफल” से सम्मानित होकर सभी चयनित अभ्यर्थियों में हर्ष व्याप्त रहा। समिति द्वारा चयनित अभ्यर्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया गया।