विभिन्न हिन्दू संगठनों के सैकड़ों सदस्य होंगे शामिल…
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} बिलासपुर बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दूओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में 03 दिसम्बर को महा रैली बिलासपुर। बांग्लादेश में हो रहे अल्पसंख्यक हिन्दूओं पर अत्याचार, मारपीट, हत्या एवं बलात्कार के विरोध में दिनांक 03 दिसम्बर 2024 को हिन्दू जागरण मंच के द्वारा महा रैली का आयोजन किया जाएगा। इसमें बड़ी संख्या में विभिन्न हिन्दू संगठनों की मातायें और बहने भी होंगी। सोमवार को बिलासपुर प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा करते हुए हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक शैलेश सिंह बिसेन,प्रांत कार्यकारिणी सदस्य सौरभ दुबे,महिला समन्वय प्रांत संयोजिका रश्मि द्विवेदी और प्रांत प्रचारक प्रमुख विश्व हिंदू परिषद के जितेंद्र चौबे ने बताया कि लाल बहादुर शास्त्री स्कूल ग्राउंड, शनिचरी बिलासपुर में अधिक से अधिक संख्या में हिन्दू भाई बहन दिन के 01 बजे से एकत्र होना शुरू हो जायेंगे और कुछ संबोधन के पश्चात् समय 02:30 बजे लाल बहादुर शास्त्री स्कूल से गोल बाजार, सदर बाजार हो कर कलेक्टर ऑफिस तक रैली जायेगी और कलेक्टर को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री के नाम पर ज्ञापन दिया जायेगा। इसका उद्देश्य बांग्लादेश में हो रहे हिन्दूओं पर अत्याचार और वहाँ की सरकार का मौन रहना जिससे वहाँ के सभी हिन्दू भाईयों को सुरक्षित रहने हेतु यह महा रैली का आयोजन किया गया है।
अतःआपसे निवेदन है कि लाल बहादुर शास्त्री ग्राउंड से लेकर कलेक्टर ऑफिस तक शांति पूर्ण रैली में शामिल हो।