कवर्धा में आयोजित तीन दिवसी कबड्डी चैंपियनशिप ओपन जूनियर कबड्डी में बिलासपुर ने महासमुंद जिले को दी करारी शिकस्त-◆
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} बिलासपुर 25 वे छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय ओपन कनिष्ठ कबड्डी बालक बालिका वर्ग में ड्रीमलैण्ड हायर सेकेण्ड्री स्कूल ने बिलासपुर नगर में विजेता का खिताब हासिल किया। बिलासपुर की टीम में ड्रीमलैंड हायर सेकेंडरी स्कूल की तीन बालिका और बालक वर्ग में एक बालक ने भाग लिए था।
जो की बिलासपुर नगर की टीम में शामिल था। कवर्धा में आयोजित तीन दिवसी कबड्डी चैंपियनशिप ओपन जूनियर कबड्डी बालक वर्ग में बिलासपुर नगर ने महासमुंद जिले को रोमांचक मुकाबले में एक अंक से हराकर लगातार 17वीं बार चैंपियन बनाया है।
बालिका वर्ग में एस.टी.सी. बिलासपुर में बिलासपुर नगर को रोमांचक मुकाबले में दो अंक से हराकर बालिका वर्ग का खिताब हासिल किया वहीं बिलासपुर नगर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
ड्रीमलैंड हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती निवेदिता सरकार ने गौरव कश्यप खुशी साहू, याशी गौतम,वशिला बेगम तथा खेल शिक्षिका हीरा मेहरा को ट्राफी एवं सर्टिफिकेट देकर उन बच्चों का सम्मान और उत्साह बढ़ाते हुए आशीर्वाद प्रदान किया।