
10 अक्टूबर को राजधानी में होगी प्रतियोगिता भाग लेने की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर शनिवार समय 12:00 बजे तक
08-अक्टूबर 2020
रायपुर-{जनहित न्यूज़}
संपूर्ण भारत के मॉडल्स ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा।
सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था क्रिएटिव आइस प्रमोशंस द्वारा आयोजित सुपरमॉडल 2020 में नागपुर , जबलपुर , दिल्ली , मुंबई , जगदलपुर , रायपुर , बिलासपुर , पुणे , इंदौर ,भोपाल के 100 से अधिक युवक-युवतियों ने लिया भाग लिया।

यह कार्यशाला निर्णायक सुप्रसिद्ध एक्टर मॉडल कपिल लालवानी , प्रियंका शर्मा एवं मेकअप आर्टिस्ट खुशबू खेलवानी के द्वारा ली गई।
जिसमें उन्होंने मॉडलिंग के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी जैसे कि रैंप वॉक ,बॉडी लैंग्वेज , कॉन्फिडेंस बिल्डअप , आई कांटेक्ट आदि।

आयोजक सतीश कटियारा एवं पूजा कटकवार ने यह बताया कि यह मॉडल्स के लिए बहुत अच्छा मंच है जिसमें भाग लेने की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर शनिवार समय 12:00 बजे तक है।
प्रतिभागी भाग लेने हेतु नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं:-
सतीश कटियारा:-9300033301
पूजा कटकवार:-6266799882
कपिल लालवानी :-9981838622
ज्योति दत्ता :-7999775862

