Mon. Oct 2nd, 2023

09 अगस्त 2022

बिलासपुर-{जनहित न्यूज़}
बिलासपुर जिले में पायल एक नया सवेरा लगातार जन सेवा के कार्य करती आ रही है इसी तारतम्य में आज पायल एक नया सवेरा की फाउंडर पायल लाठ और फाउंडर मेंबर चंचल सलूजा ने शहर भर के पुलिसकर्मियों को बरसात के दौरान ड्यूटी के लिए छाता भेंट किया।

पायल एक नया सवेरा फाउंडेशन के लोगों ने सबसे पहले महिला सेल में छाते का वितरण किया इसके बाद रक्षा टीम को छाता बांटा।

इसके बाद टीम ने कोतवाली थाने पहुंचकर थाने के कर्मचारियों और ट्रैफिक कर्मियों को छाता वितरण किया।

बरसात के दौरान ड्यूटी करने में दिक्कत ना हो इसलिए पायल एक नया सवेरा फाउंडेशन ने शहर भर में 100 से अधिक छातों का वितरण किया। पूनम अग्रवाल तविश लाठ मौजूद रहे है

You missed