भाजपा के दोनों वरिष्ठ नेताओं को करगी रोड कोटा सिद्ध बाबा के दर्शन हेतु किया सादर आमंत्रित…
31 जनवरी 2024
बिलासपुर/कोटा-{जनहित न्यूज़} भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ उपमुख्यमंत्री लोक निर्माण विभाग नगरी निकाय प्रशासन पी एच इ मंत्री छत्तीसगढ़ शासन अरुण साव से गेस्ट हाउस कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में मुलाकात कर करगी रोड कोटा सिद्ध बाबा के दर्शन हेतु सादर आमंत्रित किया एवं मां नारायणी दुर्गा प्रांगण में सम्मान समारोह के लिए आमंत्रित किया सरस्वती शिशु मंदिर लोकार्पण कार्यक्रम में आने की अपनी सहमति प्रदान कर विधानसभा के बाद आने का आश्वासन दिया वैंकट अग्रवाल ने कहा…
भारतीय जनता पार्टी के सबका साथ सबका विकास हम ही बनाए हैं हम ही सवारेंगे ऐसे वरिष्ठ सबके मार्गदर्शक अरुण साव का बहुत-बहुत आभार उन्होंने आने का हमारा निमंत्रण स्वीकार किया।
वही भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मंत्री स्कूल शिक्षा उच्च शिक्षा संसदीय कार्य धार्मिक न्यास पर्यटन मंडल एवं संस्कृति विभाग बृजमोहन अग्रवाल से मुलाकात कर करगी रोड पर्यटन नगरी सिद्ध बाबा का दर्शन मां नारायणी के प्रांगण में सम्मान समारोह मैं शामिल होने हेतु निमंत्रण दिया गया उन्होंने विधानसभा के बाद आने का आश्वासन दिया।