कोटा शहर मुख्य मार्ग एवं हिंदू धार्मिक स्थलों के पास अवैध रूप से संचालित मांस मटन की दुकान हटाने नगर वासियों ने की मांग…
30 जुलाई 2024
बिलासपुर/कोटा-{जनहित न्यूज़} बिलासपुर करगी रोड कोटा प्रबल ने कहा धार्मिक स्थलों से दूर हो मांस मटन कोटा शहर मुख्य मार्ग एवं हिंदू धार्मिक स्थलों के पास अवैध रूप से संचालित मांस मटन की दुकान हटाने की मांग की नगर वासियों द्वारा श्रद्धा भक्ति से मंदिर में प्रतिदिन सुबह-शाम पूजा अर्चना की जाती है श्रद्धालु भक्त पवित्र मन से स्नान ध्यान करके पूजा पाठ करने हेतु मंदिर जाते हैं अलग-अलग स्थान में अवैद्य रूप से संचालित मांस मटन बनाने वाले खाद्य पदार्थों को जब बिक्री करते हैं उसे खराब दुर्गंध निकलती है जो आसपास के पूरे परिसर में फैल जाती है साथ ही उक्त दुकान में आने वाले अधिकांश व्यक्ति शराब के सेवन कर आते हैं और अधिकांश नशे की हालत में अभद्रता पूर्ण व्यवहार और गाली गलौज करते हैं कई बार तो मांस से बनी खाद्य पदार्थ आवारा कुत्तों को डाल देते हैं जिस कुत्ते खाते हुए मंदिर के पास वह नगर के अन्य सामाजिक स्थलों में छोड़ देते हैं साथ ही मांस का सेवन करने से आवारा कुत्ते ज्यादा ही मांसाहारी एवं खूंखार हो गए हैं जिससे पिछले कुछ वर्षों में छोटे बच्चों एवं आम नागरिकों को कुत्तों के द्वारा काटे जाने की बहुत सी घटनाएं हुई है बाजारों में सब्जी खरीदने वाले और आने जाने वाले अधिकांश लोग शुद्ध शाकाहारी होते हैं सब्जी मंडी के मांस मटन की इन दुकानों से निकलने वाली दुर्गंध और वहां आने वाले शराबियों के द्वारा किए जाने वाले अभद्रता पूर्ण व्यवहार से पूरे लोग विचलित हो जाते हैं कई बार तो सब्जी खरीदने वाले पहुंचने लोग मास की दुर्गंध से ही उल्टी कर डालते हैं और सब्जी बेचने वाले को आप शाकाहारी सब्जियां बेस्ट है या मांसाहारी ऐसी बातें बोलकर चले जाते हैं बाजार मांस मटन दुकान होने से नागरिकों की भावनाएं आहत हो रही है हिंदू समाज द्वारा हिंदू सम्राट प्रबल प्रताप जूदेव छाया विधायक प्रदेश मंत्री भारतीय जनता पार्टी से आग्रह कर निवेदन किया और उन्होंने इस समस्या का निराकरण हेतु प्रशासनिक अधिकारियों से बात कर दो दिवस के अंदर तत्काल मांस मटन की दुकान शहर से अलग हटकर लगाने की बात कही यदि दो दिवस के अंदर दुकान की व्यवस्था नहीं की जाती तो जन आंदोलन की समस्त जवाबदारी प्रशासनिक अधिकारियों की होगी