पड़ोस में बाथरूम के रोशनदान से कर रहा था घिनोनी हरकत!
20-नवम्बर,2020
जांजगीर-चांपा-[जनहित न्यूज़] छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में एक ऐसी घटना उजागर हुई है जिसमे एक कुक नहाती युवतियों के mms बना रहा था, आपको बता दें भाजपा सांसद गुहाराम अजगल्ले का कुक शुक्रवार को बाथरूम में नहाती युवतियों का वीडियो बनाते पकड़ा गया है। आरोपी कुक पड़ोस के मकान में घुसा था। युवतियों ने देखा तो शोर मचाया। इस पर आरोपी भागकर पास के मकान में घुस गया। ये पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है जिसमें युवतियों ने ही आरोपी को पकड़कर पुलिस को हवाले कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, जांजगीर-अकलतरा रोड स्थित शिवराम कॉलोनी में भाजपा सांसद गुहाराम अजगल्ले का निवास है। जिसके दो मकान के आगे प्राइवेट स्कूल की महिला स्टाफ किराये से रहती है।जंहा शुक्रवार की सुबह एक युवती बाथरूम में नहा रही थी। इसी बीच युवती की नज़र रोशनदान पर पड़ी और उसने ध्यान से देखा तो किसी का हाथ और मोबाइल दिखा।
जिसके बाद युवती ने शोर मचाया और बाथरूम से बाहर निकल आई। उसने अपने सहकर्मियों को भी इसकी जानकारी दी। जिसके बाद उन्होंने मकान के आसपास देखा, लेकिन कोई नहीं दिखा। वही छत पर जाकर देखा तो वहां भी कोई नहीं था। तभी पड़ोस के मकान से एक युवक नीचे उतरकर भागता दिखाई दिया। युवतियों ने पीछा किया तो वह पड़ोस के मकान में घुस गया और बाहर नहीं निकल रहा था। जिसे देखते हुए युवतियों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी।
आरोपी
वही सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया है। युवक का मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है। युवतियों के मुताबिक गोल्डन कलर का मोबाइल था, वही युवक के पास से भी मिला है। इसके बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया। पकड़ा गया आरोपी गरजना, सरसींवा निवासी दिलीप साहू है। पूछताछ में उसने बताया कि वह सांसद के यहां कुक का काम करता है।