हैंड्सग्रुप पिछले 10 वर्षों में 500 लोगो के मरणोपरांत करा चुका है नेत्रदान…
21 अप्रैल 2024
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} बिलासपुर हरीश के नेत्रदान से दो लोगो को मिलेगी नेत्रज्योति। रविवार को चंदेला विहार निवासी हरीश कुमार जीवनानी (मुखी) का स्वर्गवास हो गया। उनके पुत्र रॉबिन वि राकेश ने नेत्रदान करवाने हैंड्सग्रुप से संपर्क किया।
हैंड्सग्रुप के संरक्षक अभिषेक विधानी ने सिम्स से डॉ रोमा , डॉ पुष्पलता व डॉ संजय से संपर्क किया , सिम्स की टीम ने उनके निवास जा कर सफल नेत्रदान किया। अब दो लोगो के अंधेरे जीवन में रोशनी आएगी स्व हरीश कुमार जी के दान से निरंतर नेत्रदान महादान की मुहिम चलाकर लोगो में जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है हैंड्सग्रुप के द्वारा। हैंड्सग्रुप द्वारा पिछले 10 वर्षों में लगभग 500 लोगो ने मरणोपरांत नेत्रदान किया है। जिससे सैकड़ो लोगो के जीवन में नेत्रज्योत जली है। अब भी बड़ी संख्या में लोग इंतज़ार में है । कोई नेत्रदान करे तो उनके जीवन में ज्योत जले