February 6, 2025

पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत युवा विंग का धीरा सिंधी प्रीमियर लीग रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ…

IMG-20250107-WA0304.jpg

मुख्य अतिथि के रूप में नगर विधायक अमर अग्रवाल हुए शामिल…

बिलासपुर{जनहित न्यूज़}प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत युवा विंग बिलासपुर द्वारा रात्रि कालीन टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट धीरा सिंधी प्रीमियर लीग का शुभारंभ 5 जनवरी को बिलासपुर मिनी स्टेडियम गवर्नमेंट स्कूल गांधी चौक में हुआ।
मुख्य अतिथि के रूप में बिलासपुर के विधायक अमर अग्रवाल उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित हुए।
साथ ही रामदेव कुमावत,रंगा नादम,दीपक सिंह ठाकुर,पंकज तिवारी,राकेश लालवानी भी अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
बिलासपुर सिंधी समाज द्वारा अपने समाज के प्रतिभावान खिलाड़ियों को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है अपने शानदार आठवें वर्ष के संस्करण के साथ सिंधी प्रीमियर लीग इस वर्ष 5 जनवरी से 12 जनवरी तक बिलासपुर मिनी स्टेडियम गांधी चौक में आयोजित किया जाएगा।


इसमें कुल 12 टीमें भाग ले रही हैं।
नगर विधायक अमर अग्रवाल जी ने सर्वप्रथम इष्ट देव श्री झूलेलाल साईं जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की तथा मैदान में पहुंचकर गुब्बारों को हवा में छोड़ते हुए सिंधी प्रीमियर लीग 2025 के आयोजन को आसमान की ऊंचाइयों तक पहुंचाने की कामना की, इसके पश्चात सभी ने राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की,
अमर अग्रवाल जी ने अपने उद्बोधन में पूरे बिलासपुर सिंधी समाज की प्रशंसा की, उन्होंने कहा बिलासपुर सिंधी समाज ही पहला समाज है जिसने इस प्रकार की सामाजिक टूर्नामेंट का आयोजन करना शुरू किया जिसे देखकर बाकी समाज भी प्रेरित हुए हैं एवं वह भी आज अपने समाज के खिलाड़ियों हेतु विभिन्न टूर्नामेंट का आयोजन करते हैं।
अमर अग्रवाल जी ने सिंधी प्रीमियर लीग की व्यवस्थाओं को राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय स्तर से तुलना करते हुए पूरे बिलासपुर सिंधी समाज की प्रशंसा की।
तथा सिंधी समाज के बच्चे राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी समाज एवं शहर का नाम रोशन करें ऐसी शुभकामना दी।
कुछ दिन पूर्व बिलासपुर सिंधी समाज के नन्हे खिलाड़ियों को दो वर्गों 11 वर्ष से कम उम्र तथा 11 वर्ष से अधिक उम्र में विभाजित कर जूनियर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कराया गया था जिसका पुरस्कार वितरण भी शुभारंभ के दिन कराया गया।
धीरा सिंधी प्रीमियर लीग के प्रथम दिन दो मैच खेले गए।
पहला मैच धीरा वर्ल्ड तथा होटल रेड डायमंड के मध्य खेला गया जिसमें होटल रेड डायमंड ने विजय हासिल की।
दूसरा मैच जय झूलेलाल किंग्स तथा मोर ओवर कॉफी के मध्य खेला गया जिसमें जय झूलेलाल किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 102 रनों का लक्ष्य सामने वाली टीम के लिए रखा जिस मोड़ ओवर कॉफी बना पाने में नाकाम रही एवं जय झूलेलाल किंग्स टीम विजयी रही।
शुभारंभ समारोह में सिंधी सेंट्रल पंचायत से
धनराज आहूजा, अर्जुन तीर्थानी, प्रकाश ग्वालानी, मुरली नेभानी, डीडी आहूजा,पी एन बजाज, रमेश लालवानी,नानक खाटूजा, हरीश भागवानी , रूपचंद डोडवानी,मनोहर पमनानी, महेश पमनानी, श्री चंद टह्लयानी, नारायण उभरानी, नंदलाल पुरी, दिलीप बहरानी, डॉ ललित मखीजा, उमेश भावनानी, मोतीलाल गंगवानी, राजेश दुसेजा, ओम प्रकाश जीवनानी, लालचंद लालवानी, आनंद लालवानी, बृजलाल नागदेव, श्यामलाल थावरानी, राज छगानी, नरेंद्र नागदेव, महिला विंग से विनीता भावनानी, कविता मंगवानी, ट्विंकल आडवाणी,गरिमा साहनी, सोनी बहरानी युवा विंग से दिलीप दयालानी, कमल कलवानी, शंकर मनचंदा, दयानंद तीर्थनी, धीरज रोहरा,अजय भीमनानी, विजय छुगानी, अमित नेभानी, मुकेश विधानी, विनोद लालचंदानी, विनोद जीवनानी, गोविंद तोलवानी, नीरज जग्यासी, विशाल पमनानी, सूरज हरियानी, नितेश रामानी, विकास खटवानी, बंटी मनोहर वाधवानी, अभिषेक विधानी,रवि प्रितवानी,बंटी पमनानी, पंकज भोजवानी तथा अन्य सम्मानिय सदस्य उपस्थित रहे।