तोरवा क्षेत्र में की जा रही थी अवैध प्लाटिंग कमिश्नर के निर्देश पर हुई कार्रवाई…
31 जुलाई 2024
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़] शहर में चल रहे अवैध प्लाटिंग के खिलाफ़ नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए अवैध प्लाट में बनाए गए सड़क औ बाऊण्ड्रीवाल को है। निगम कमिश्नर अमित कुमार के निर्देश पर कार्रवाई की गई है।
प्रवीण कुमार तरूण किशोर कुमार तरूण पिता संतराम तरूण निवासी- गणेश नगर बिलासपुर के द्वारा ‘‘ग्राम-तोरवा‘‘, तहसील व जिला- बिलासपुर स्थित भूमि खसरा क्र.954/1,
954/3 तथा 955 भूमि पर अवैध प्लाटिंग की जा रही थी।
उक्त भूमि के स्वरूप को परिवर्तित कर बिना सक्षम प्राधिकारी के स्वीकृति प्राप्त किये अवैध कॉलोनी/प्लाटिंग का निर्माण छोटे-छोटे भूखण्डों में विभाजित कर बेचा जा रहा था। मामले की जानकारी होने पर नगर निगम द्वारा 10 जुलाई को नोटिस जारी किया गया था। बंटाकन की जानकारी के लिए तहसीलदार बिलासपुर को पत्र प्रेषित किया गया था। जिस पर टुकड़ों में जमीन को विक्रय करने की बात सामने आई थी।
नगर निगम बिलासपुर द्वारा आज कार्रवाई करते हुए कच्चा सड़क मार्ग, को उखाड़ दिया गया उसी प्रकार अवैध प्लाटिंग के चारो ओर की भूमि में की गई बाऊण्ड्रीवाल को हटाया गया। उक्त कार्यवाही के दौरान भवन अधिकारी सुरेश शर्मा, राहुल शर्मा, नायब तहसीलदार, जोन कमिश्नर श्रीमती विभा सिंह, अतिक्रमण प्रभारी प्रमिल शर्मा, उपअभि. जुगल किशोर सिंह, जोन क्र.06 के उपअभियंता आशीष भारती और कर्मचारी एवं पुलिस बल के साथ उपस्थित रहें।