
सीपत बाजार चौक की घटना..6 आरोपी युवक गिरफ्तार, जेल दाखिल-●●
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़] सीपत बाजार चौक में पुरानी रंजिश को लेकर हुए विवाद में छह युवकों ने एक घर पर हमला कर दिया, जिससे इलाके में तनाव फैल गया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
घटना का विवरणः
13 जनवरी 2025 की रात करीब 10 बजे प्रार्थी विनोद कुमार सूरज, निवासी बाजार पारा, सीपत, अपने घर पर खाना खाकर सो रहे थे। तभी मोहल्ले के कुछ युवकों ने पुरानी रंजिश को लेकर उनके घर के पास गाली-गलौज शुरू कर दी। आरोपियों ने लाठी, डंडा, ईंट, औ पत्थर से घर पर हमला किया। गेट को द कर प्रार्थी को जान से मारने की धमकी दी और हमला कर
उन्हें घायल कर दिया। इस दौरान घर में रखी स्कूटी (सीजी 10 बीजी 8872), पानी पंप, और बिजली मीटर को भी नुकसान पहुंचाया गया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई:
घटना की जानकारी मिलते ही सीपत पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए तुरंत आरोपियों को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी ने वरिष्ठ अधिकारियों को मामले की गंभीरता से अवगत कराकर उनके निर्देशानुसार कार्रवाई की। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार आरोपीः
1. विकास वर्मा (26)
2. आशीष साहू उर्फ चिंटू (18)
3. निकेश वर्मा (18)
4. प्रकाश वर्मा उर्फ पांगन (23)
5. रोशन खरे (19)
6. यश खरे (20)
(सभी आर हैं।) त गांव के निवासी
पुलिस का विशेष योगदानः
सीपत पुलिस टीम की त्वरित और प्रभावी कार्रवाई के कारण क्षेत्र में शांति स्थापित हो सकी। इस पूरे अभियान में पुलिस स्टाफ का विशेष योगदान रहा।
पुलिस की अपीलः
पुलिस ने जनता से अपील की है कि किसी भी प्रकार की अवांछित गतिविधि की सूचना तुरंत दें, ताकि ऐसे अपराधों को समय रहते रोका जा सके।