
मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू हुए शामिल●◆●
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़}बिलासपुर पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत युवा विंग द्वारा आयोजित आठ दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट धीरा सिंधी प्रीमियर लीग का सफल समापन 12 जनवरी को बिलासपुर मिनी स्टेडियम में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। फाइनल मैच टीम प्रकाश कंस्ट्रक्शन एवं टीम लग्जरी लाइंस के मध्य हुआ। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्य मंत्री आवास एवं शहरी मंत्रालय तोखन साहू सम्मिलित हुए। युवा विंग के अध्यक्ष अजय भीमनानी ने मुख्य अतिथि को मंच पर विराजमान कराया, मंच का संचालन युवा विंग सचिव नीरज जग्यासी ने किया।
कोषाध्यक्ष विशाल पमनानी ने स्वागत सत्कार की सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संभाली।
सर्वप्रथम कार्यक्रम में आए अतिथियों द्वारा सिंधी समाज के इष्ट देव श्री झूलेलाल साईं की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके पश्चात बिलासपुर सिंधी समाज के विभिन्न सदस्यों ने पुष्प गुच्छ से केन्द्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू का स्वागत किया।
अतिथि स्वागत उद्बोधन सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष धनराज आहूजा ने दिया तथा सेंट्रल पंचायत के संरक्षक डीडी आहूजा ने मंत्री जी का स्वागत कर उन्हें सिंधी समाज के इष्ट देव जिन्हें वरूण(जल)देव भी कहा जाता है के भव्य मंदिर निर्माण करने हेतु नदी के पास सरकार द्वारा जमीन प्रदान करने हेतु निवेदन किया गया जिसे मंत्री द्वारा कहा गया कि इस हेतु में आपके साथ हूं एवं आपके इस निवेदन को मुख्यमंत्री के पास मैं आपके साथ मांग करने एवं निवेदन करने हेतू रहूंगा।
केन्द्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने अपने उद्बोधन में जीवन में खेल के महत्व को बताया एवं कहा कि खेलों की हमारे जीवन में एवं स्वास्थ्य में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। सभी को शारीरिक व्यायाम के रूप में ही सही कोई ना कोई खेल से जुड़े रहना चाहिए।
केन्द्रीय राज्य मंत्री ने बिलासपुर सिंधी समाज के इस आयोजन की खूब प्रशंसा की तथा सिंधी समाज के लिए कहा की सबसे सभ्य समाज है एवं कभी भी किसी का अहित नहीं करता है तथा समाज सेवा व जन कल्याण में हमेशा अग्रिम भूमिका निभाता है।
केन्द्रीय राज्य मंत्री ने कहा हर कार्यक्रम में सिंधी समाज से इतना प्यार एवं अपनापन मिलता है की लगता है कि मैं भी सिंधी समाज से ही हूं। केन्द्रीय राज्य मंत्री ने पूरे आयोजन की खूब तारीफ की तथा आगे भी इस तरह के आयोजन होते रहे इसकी शुभकामनाएं दी।
इसके पश्चात केन्द्रीय राज्य मंत्री एवं सिंधी समाज के सभी पदाधिकारी गण मैदान में उपस्थित होकर सावधान की मुद्रा में सभी ने मिलकर राष्ट्रगान गाया तथा टॉस करवा कर मैच को प्रारंभ किया। टीम लग्जरी लाइंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की एवं टीम प्रकाश कंस्ट्रक्शन को गेंदबाजी के लिए आमंत्रित किया।
लग्जरी लाइन टीम की पारी पूरे मैच में लड़खड़ाती रही एवं बड़ी मुश्किल से उन्होंने अपने 10 विकेट खोकर 65 रन ही बना पाई।
66 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम प्रकाश कंस्ट्रक्शन के सलामी बल्लेबाज दिनेश दीनानी तथा बल्लू मोटवानी ने बड़ी सूझबूझ से बल्लेबाजी की एवं धीरे-धीरे अपनी पारी को बढ़ाते हुए कमजोर गेंद पर बड़े प्रहार किया तथा नियत 9 ओवरों में 66 रन के लक्ष्य को प्राप्त किया अपनी टीम को 10 विकटो से जीत दिलाई।
इसके पश्चात पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें धीरा सिंधी प्रीमियर लीग के बेस्ट फील्डर के रूप में दीपक वाधवानी, बेस्ट गेंदबाज के रूप में अरुण कुमार सोनी, बेस्ट बल्लेबाज दिनेश दीनानी, बेस्ट फेयर प्ले टीम धीरा वर्ल्ड, तीसरे नंबर की बेस्ट टीम एस एस लाइट्स , उपविजेता लग्जरी लाइंस, विजेता टीम प्रकाश कंस्ट्रक्शन तथा मैन ऑफ़ द सीरीज का पुरस्कार चमचमाती साइकिल मिली बंटी जैसवानी को जिसने टूर्नामेंट में 60 रन के योगदान के साथ 7 महत्वपूर्ण विकेट भी लिए।
कार्यक्रम में सिंधी सेंट्रल पंचायत से
धनराज आहूजा, अर्जुन तीर्थानी,डी डी आहूजा ,प्रकाश ग्वालानी, किशोर गेमनानी,पी एन बजाज, रमेश लालवानी, हरीश भागवानी , रूपचंद डोडवानी,मनोहर पमनानी,विनोद मेघानी, दुलाराम विधानी,ओम प्रकाश जीवनानी,युवा विंग से दिलीप दयालानी, कमल कलवानी, शंकर मनचंदा, दयानंद तीर्थनी, धीरज रोहरा,अजय भीमनानी, विजय छुगानी, अमित नेभानी, मुकेश विधानी, विनोद लालचंदानी, विनोद जीवनानी, गोविंद तोलवानी, नीरज जग्यासी, विशाल पमनानी, सूरज हरियानी, अविनाश पेसवानी,नितेश रामानी, विकास खटवानी, बंटी मनोहर वाधवानी, अभिषेक विधानी,रवि प्रितवानी,बंटी पमनानी, पंकज भोजवानी, अविजीत आहूजा, अविनाश चौधरी, सुरेश भोजवानी तथा अन्य सम्मानिय सदस्य उपस्थित रहे।