महंत बाबा मोहन दास ठाकुर बोले…
जल व ज्योत के देवता वरुण देव के अवतार है सांई झूलेलाल…
30 अगस्त 2024
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} बिलासपुर श्री झूलेलाल वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा आयोजित श्री वरुण देव अवतार सांई झूलेलाल चालिहा महोत्सव में आज 41 बहराणा साहब की विधि विधान श्रद्धा भक्ति आस्था के साथ की गई पूजा अर्चना श्री झूलेलाल वेलफेयर सोसाइटी के प्रमुख सलाहकार रूपचंद डोडवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि..
महोत्सव के आज 39वें दिन गोल बाजार स्थित श्री मोटूमल भीमनानी (सेवा सदन) धर्मशाला गोल बाजार में सर्वप्रथम प्रात: 9:00 बजे वरुण देव यज्ञ (हवन) गायत्री परिवार के पंडित ऋषि पटेल के द्वारा संपन्न कराया गया।
प्रातः 11:00 से तीन पालियों में ..
जय झूलेलाल मंदिर नागपुर के परम श्रद्धेय महंत बाबा मोहन दास ठकुर जी के सानिध्य एवं भुसावल की सुप्रसिद्ध जय झूलेलाल म्यूजिकल पार्टी के भाई किशोर कारडा एवं अमर जग्या शानदार संगीत में प्रस्तुति एवं भजनों के बीच उनके मार्गदर्शन में समाज के सैकड़ो लोगों ने सामुहिक रूप से विधि विधान श्रद्धा भक्ति आस्था हर्षोल्लाह के साथ 41 बहराणा साहबो पूजा अर्चना कर
दोपहर 2:00 बजे शोभायात्रा के रूप में तीफरा राधा स्वामी सत्संग रोड स्थित तालाब में भाई किशोर कारडा एवं अमर जग्या के सानिध्य में विधि विधान से पूजा अर्चना कर श्रद्धा के साथ अखो पहन कर बरनी साहब का विसर्जन किया गया एवं बहराणा साहब की जोत को तालाब में तराया गया तत्पश्चा पल्लव पहनकर सभी के परिवारों में सुख समृद्धि एवं खुशहाली की मंगल कामना की गई। बहराणा साहब पूजन की सभी ने एक दूसरे को को बधाइयां दी।
श्री झूलेलाल चालिहा महोत्सव- 41 बहराणा साहब की विधि विधान से हुई पूजा अर्चना…इस अवसर पर दोपहर आम भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो लोगों ने आम भंडारा ग्रहण कर एवं पूजा अर्चना में भाग लेकर अपने जीवन को सफल बनाया।
महोत्सव में संध्या 7:00 बजे से अपने श्रद्धेय महंत बाबा मोहन दास ठकुर जी ने अपने दिव्य सत्संग में बताया की बहराणा साहब की महिमा महान है, बहराणा साहब की पूजा अर्चना करने से दुख दर्द कलह क्लेश दूर हो जाते हैं। बहराणा साहब की पूजा करने से मन का अंधियारा दूर हो जाता है क्योंकि जल और जोत का स्वामी है वरुण देव अवतार सांई झूलेलाल।
उन्होंने बताया कि साइन झूलेलाल जी की अमर कथा में बताया गया है की अगर किसी को दुख कष्ट आए तो जल का एक लोटा लेकर और जोत जगा कर ज्योत में ध्यान लगाने और ज्योत की लट में ध्यान देने से आपके सभी दुख दूर हो जाएंगे क्योंकि वह कहते हैं कि मैं ज्योत के लट में सदैव आपके साथ हूं। बाबा जी ने कहा कि कोई भी शुभ कार्य हो तो बहराणा साहब की पूजा जरूर करवानी चाहिए आपको पता ही नहीं चलेगा कि हमारे सभी कार्य कैसे पूरे हो गए । आज छलिया महोत्सव में पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष एवं सम्माननीय सदस्यों, श्री झूलेलाल सेवा समिति झूलेलाल मंगलम के अध्यक्ष एवं सदस्यों युवा विंग के अध्यक्ष एवं सदस्यों महिला विंग अध्यक्षा, समाज की सामाजिक संस्थाओं के अध्यक्षों, सभी पूज्य सिंधी पंचायत के सभी 15 सम्माननीय अध्यक्षगणो एवं समाज के गणमान्य जनो एवं झूलेलाल वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों का महंत बाबा मोहन दास जी ठकुर ने स्मृति चिन्ह प्रसाद एवं पखर पहनकर आशीर्वाद दिया।
आज इस अवसर पर प्रमुख रूप से धन गुरु नानक दरबार के गुरुद्वारा प्रबंधक भाई मूलचंद नारवानी ,डी.डी आहूजा पी.एन बजाज, धनराज आहूजा, हरीश भागवानी, रूपचंद डोडवानी, प्रीतम दास नागदेव, प्रकाश आडवानी , नानक नागदेव, मुरली मलघानी,शंकर मनचंदा, डॉ हेमंत कलवानी, श्याम हरियानी श्री चंद टहल्यानी, आवत राम मोहानी,निर्मल गोविंदानी ,मनोहर थारवानी ,आनंद लालवानी ओमप्रकाश जीवनानी, पी.एन खत्री,आनंद देसर, राज छगानी,राधा किशन नागदेव,रामचंद नागवानी, सुरेश सिदारा, निहाल सिंग तालरेजा, श्यामलाल थावरानी, जगदीश जज्ञासी,राम सुखीजा, नरेश मूलचंदानी, नरेंद्र नागदेव, सुनील आहूजा, किशन रामानी विजय हरियानी राजू धामेचा,नरेश हरियानी किशोर मोटवानी,भगवान दास विधानी, इंद्र गंगवानी राजकुमार मनचंदा, राजकुमार मनसुखानी, भाई अमरलाल वाधवानी, प्रताप राय वाधवानी, महेंद्र आडवाणी, कमल मलघानी,उतम भोजवानी, राजू मनचंदा
महिला विंग से भारतीय सिंधु सभा महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्षा विनीत भावनानी, सेंट्रल पंचायत महिला विंग अध्यक्षा कविता मंगवानी, सरिता डोडवानी, लता हरदवानी, कंचन रोहरा, आशा नागदेव दिव्या चावला मधु हिन्दुजा रेशमा मिहानी , हरियानी,आशा वाधवानी रानी वाधवानी मोनिका नत्थानी, प्रेरणा नत्थानी, ज्योति नागदेव, पलक डोडवानी मीरा हरजानी, खुशबू साधवानी, अंजलि नागदेव, खुशबू साधवानी के साथ सैकड़ो लोग महोत्सव में शामिल हुए।