22 सितंबर 2024
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़] भारतीय सिंधु सभा की ओर से नगर विधायक अमर अग्रवाल के जन्मदिन पर उनके निज निवास स्थान जाकर सौजन्य भेंट कर अमर भैया को जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं की।
जिसमे भारतीय सिंधु सभा के अर्जुन तीर्थंनी, धनराज आहूजा, रमेश लालवानी, शंकर मनचंदा, राम सुखीजा, मुकेश विधानी, हरीश भागवानी, अभिषेक विधानी, नानक खटूजा, महेश पमनानी सहित बड़ी संख्या में सिंधु सभा संस्था के पदाधिकरी एवं सदस्यगण मजूद रहे। इसके साथ ही विधायक अमर भैया को भारतीय सिंधु सभा संस्था के द्वारा समाज के हित मे किए जा रहे कार्यक्रम की भी जानकारी दी गई।