छाया विधायक प्रबल प्रताप जूदेव ने मंदिर प्रांगण पड़ाव पारा चौक में साफ सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश●●●
02 अक्टूबर 2024
बिलासपुर/कोटा{जनहित न्यूज़} बिलासपुर- प्रबल प्रताप जूदेव छाया विधायक कोटा ने आज 02 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर
राम मंदिर प्रांगण में पड़ाव पारा चौक में साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया और कहा बापू के सपनों का भारत हमें बनाना है, पूरा भारत स्वच्छ रहे यही हमारा नारा है। आत्मा को मैली ना करो, कूड़ा डस्टबिन में डालो, सड़क पर ना करो। स्वच्छ भारत अभियान में ले भाग, आओ भारत सुंदर बनाएं एक साथ। भारत सरकार का इरादा, सम्पूर्ण स्वच्छता का स्वच्छता ही सेवा है। प्रबल प्रताप जूदेव छाया विधायक कोटा ने आज राम मंदिर प्रांगण में पड़ाव पारा चौक में साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया गया।
उक्त स्वच्छता अभियान में मोहित जायसवाल महाराज सिंह नायक विकास सिंह ठाकुर गणेश साहू वेंकटलाल अग्रवाल बैकुंठ जायसवाल प्रदीप कौशिक मोहन श्रीवास बाबा गोस्वामी आदि कोटा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारी एवं सदस्य उक्त कार्यक्रम में उपस्थित थे।इस दौरान अतिथियों ने गांधी जयंती के अवसर पर गांधी जी की प्रतिमा पर तिलक लगाया पुष्प अर्पित का कार्यक्रम की शुरुआत की गई जिसमें कोटा एसडीएम तहसीलदार उपस्थित थे ।