
भाजपा पार्षद प्रत्याशी विनोद सोनी ने
डॉक्टरों का शाल श्रीफल देकर किया सम्मान-◆
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} बिलासपुर बसंत पंचमी के पावन अवसर पर डॉक्टर्स कॉलोनी, सरस्वती नगर में भव्य बसंत उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कॉलोनीवासियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और उल्लासपूर्वक मां सरस्वती की आराधना की। इस अवसर पर पूर्व महापौर एवं भाजपा पार्षद प्रत्याशी विनोद सोनी ने दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की और कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
ज्ञात हो कि भाजपा पार्षद प्रत्याशी विनोद सोनी 1994 से 1999 तक इस वार्ड के अपराजित योद्धा रहे है वही उन्हें इस वार्ड में पारिवारिक सदस्य के रूप में देखा जाता है ये बात बताना लाजमी हो जाता है कि विनोद सोनी की सरल सहज व्यक्तिव की छवि पर हर वर्ग समुदाय उनके लिए एक पूर्ण विश्वासपात्र की भूमिका बनाती है।
डबरीपारा का नाम बदलकर हुआ डॉक्टर्स कॉलोनी
कार्यक्रम के दौरान एक महत्वपूर्ण घोषणा की गई, जिसमें बताया गया कि कॉलोनी का पुराना नाम ‘डबरीपारा’ बदलकर अब ‘डॉक्टर्स कॉलोनी’ रखा गया है। इस नामकरण का उद्देश्य क्षेत्र में रहने वाले डॉक्टरों के योगदान को सम्मान देना और उनके प्रति आभार व्यक्त करना है।
डॉक्टरों का हुआ भव्य सम्मान समारोह
समाज की सेवा में अग्रणी भूमिका निभाने वाले डॉक्टरों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। पूर्व महापौर एवं वार्ड क्रमांक 30 मुन्नु लाल शुक्ल के भाजपा पार्षद प्रत्याशी विनोद सोनी ने शाल, श्रीफल एवं फूल-माला पहनाकर डॉक्टरों को सम्मानित किया।
उन्होंने कहा,डॉक्टर समाज के सच्चे रक्षक हैं, जो अपनी सेवाओं से लोगों की जिंदगियाँ संवारते हैं। उन्हें सम्मानित करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।
सम्मानित हुए डॉक्टरों में शामिल हुए डॉ. पीसी गुप्ता,डॉ. पीआर चौधरी,डॉ. आरके सिंह,डॉ. मोहन गुप्ता,डॉ. मंजीत गुप्ता,डॉ. इमयी गुप्ता,डॉ. सुधीर मिश्रा,डॉ. शिरीष मिश्रा।
वार्ड के दूसरे छोर पर भी विनोद सोनी ने किया फोकस…गरीब पट्टाधारी रहवासियों के लिए भाजपा प्रत्याशी विनोद सोनी का संकल्प
इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी विनोद सोनी ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भूपेश सरकार ने इस वार्ड में गरीब पट्टाधारी रहवासियों के मकानों को तोड़कर तानाशाही कार्रवाई की थी जिससे सैकड़ो गरीब परिवार बेघर हो गए।
जिससे वार्ड की जनता में दहशत का माहौल बन गया था। उन्होंने आश्वासन दिया कि अगर वे फिर से पार्षद चुने जाते हैं, तो उन गरीबों के घरों को पुनः स्थापित करने का हरसंभव प्रयास करेंगे।
मेरी सबसे बड़ी प्राथमिकता यही होगी कि जिन गरीबों के घर तोड़े गए हैं, उन्हें फिर से बसाया जाए और उन्हें उनका हक दिलाया जाए।
जनता ने विनोद सोनी को मिल रहा अपार समर्थन
वार्ड के मतदाताओं ने विनोद सोनी के निस्वार्थ सेवा भाव की मुक्तकंठ से सराहना की और उन्हें प्रचंड मतों से विजयी बनाने का संकल्प लिया। वहीं, डॉक्टर्स कॉलोनी के समस्त चिकित्सकों ने भी उन्हें पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की। वही बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।
इस अवसर पर उमाकांत साहू, सुधीर अग्रवाल (एडवोकेट), प्रिय मिश्रा, श्रीमती भगवती यादव, श्रीमती आशा देवांगन, सत्य रंजन सरकार, रवि श्रीनाथ सहित कॉलोनी के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम ने न केवल बसंत पंचमी के धार्मिक महत्व को उजागर किया, बल्कि समाज में डॉक्टरों के योगदान को भी सम्मानित किया। साथ ही, यह आयोजन जनता और भाजपा प्रत्याशी विनोद सोनी के बीच मजबूत समर्थन और विश्वास के संकेत के रूप में भी देखा गया।