आर्थिक रूप से कमजोर युवतियों को प्रलोभन…! इसाई धर्म में शामिल होने प्रेरित करने का प्रयास हुआ विफल…!
विवादित प्रार्थना भवन सील…!
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़}सिरगिट्टी थाना पुलिस ने धर्मांतरण के प्रयास के मामले में त्वरित और निर्णायक कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। थाना प्रभारी किशोर केवट के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई ने न केवल पीड़ितों को राहत दी, बल्कि क्षेत्र में कानून और व्यवस्था के प्रति पुलिस की प्रतिबद्धता को भी दर्शाया।
प्रार्थी सागर सिंह ठाकुर की शिकायत पर पुलिस ने बताया कि 10 अगस्त 2025 की सुबह प्रगति नगर गली नंबर 02 में किरायेदार सरस्वती कुर्रे की बेटी संगीता श्रीवास, दामाद पवन श्रीवास, साथी मुकेश हथठेल और एनी रोज मोहल्ले की आर्थिक रूप से कमजोर
युवतियों को बहला-फुसलाकर एवं प्रलोभन देकर इसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित कर रहे थे। यह प्रचार-प्रसार प्रार्थना गीत और संगीत के माध्यम से किया जा रहा था, जिससे हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंची।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी किशोर केवट ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 413/2025 धारा 299, 353(1)(सी) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की।
थाना प्रभारी केवट ने स्पष्ट किया कि किसी भी धर्म के खिलाफ प्रलोभन या दबाव डालकर धर्मांतरण का प्रयास कानूनन अपराध है। पुलिस ऐसे मामलों में शून्य सहनशीलता की नीति पर कार्य कर रही है।
स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस तत्परता और निष्पक्ष कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि इससे क्षेत्र में आपसी सदभाव और शांति बनी रहेगी।

