17 गुंडा बदमाश 3 निगरानी बदमाशों को हिदायत…! कोरी डेम में शराब पीकर हुड़दंग 08 आरोपी पर करवाई…!
कोटा-[जनहित न्यूज] थाना प्रभारी कोटा निरीक्षक तोपसिंह नवरंग ने एक बार फिर अपराधियों और शराबखोर हुड़दंगियों पर सख्त कार्रवाई कर संदेश दिया है कि कानून से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा तथा एसडीओपी कोटा श्रीमती नुपूर उपाध्याय के मार्गदर्शन में ‘चेतना विरुद्ध नशा एवं

प्रहार’ अभियान के तहत 10 अगस्त को थाना क्षेत्र के 17 गुंडा बदमाश और 3 निगरानी बदमाशों को चेक किया गया। सभी को भविष्य में अपराध न करने और शांतिपूर्ण जीवन यापन की सख्त हिदायत दी गई।


इसी के साथ पिकनिक स्पॉट कोरी डेम और आसपास के क्षेत्रों में शराब पीकर वाहन चलाने और हुड़दंग करने वालों पर पुलिस का शिकंजा कस गया।

सप्ताहांत कार्रवाई में 08 आरोपियों को मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत पकड़कर चालान किया गया।

पुलिस ने साफ चेतावनी दी कि शराब सेवन कर वाहन चलाना पूरी तरह प्रतिबंधित है और उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

इस अभियान में निरीक्षक तोपसिंह नवरंग के साथ उप निरीक्षक मीना ठाकुर, सहायक उप निरीक्षक गोपाल प्रसाद खांडेकर, शिव कुमार साहू, चंद्र प्रकाश पांडेय और पूरे थाना स्टाफ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

पुलिस की यह कार्रवाई न केवल अपराधियों में खौफ पैदा कर रही है, बल्कि आम जनता में सुरक्षा और कानून के प्रति भरोसा भी मजबूत कर रही है।

