
पूर्व मुखी श्री हरि भगवान का इस्तीफा
के बाद लिया गया निर्णय!
07-मार्च,202
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़}
पूज्य पंचायत भवन सिंधी कॉलोनी में आम मीटिंग रखी गई जिसमें पिछले कार्य काल का आय और व्यय का हिसाब दिया गया उसके पश्चात पूर्व मुखी श्री हरि भगवान ने इस्तीफा सौंपकर नया चुनाव कराने की मांग की जिस पर सर्व समिति से चुनाव प्रभारी बंशीलाल पंजवानी को नियुक्त किया गया।

बंसी लाल जी ने 5 सदस्य टीम का चुनाव के लिए गठित किया जिसमें विजय गंगवानी रमेश में हरचंदानी मूलचंद वाधवा परमानंद की दीवानी और चंद्र लाल पैथ वाणी को चुनाव समिति में रखा गया उसके पश्चात कोई भी प्रत्याशी ना होने की स्थिति में श्री हरीश भाकुनी को 2 साल के लिए सर्व समिति से पूज्य सिंधी पंचायत सिंधी कॉलोनी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

सिंधी कॉलोनी जन जागरण समिति के अध्यक्ष हरिकिशन गंगवानी ने बताया कि पिछले 2 वर्ष के कार्यकाल हरीश भवानी का रहा जिसके कारण सर्वसम्मति से हरीश बागवानी को नानक टू जाने नामित कर प्रस्ताव रखा जिसे सर्वसम्मति से रजामंदी से अध्यक्ष नियुक्त किया गया

