प्रदेश सरकार के विरोध में भाजपा का हल्ला बोल… अपने घरों के सामने किया सांकेतिक धरना प्रदर्शन
24-अप्रैल,2021
रायपुर/बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} छत्तीसगढ़ में कोरोना पर सियासी माहौल गरमा गया है. प्रदेश भर में भाजपा नेताओं ने आज अपने निवास के बाहर धरना दिया. पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह अपने घर के बाहर धरने पर दिया।
उनके साथ सांसद राम विचार नेताम, पूर्व मंत्री राजेश मूणत भी धरने पर बैठे. पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल अपने निवास पर और बिलासपुर में नेता-प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक,भाजपा सांसद अरुण साव,हर्षिता पांडेय,मनीष अग्रवाल, राजेश मिश्रा, मंजुला प्रमोद सिंह
और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय सहित भाजपा के तमाम नेतागण।ने धरना देकर प्रदर्शन किया।
भाजपा ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार कोरोना को रोक पाने में नाकाम साबित हुई है. अस्पतालों की स्थिति अच्छी नहीं है, सारा सिस्टम फेल हो गया है।
सरकार को जगाने धरने पर बैठे
वहीं नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने कहा कि हम सरकार को जगाने धरने पर बैठे हैं. उन्होंने पूछा कि शराब में जो सेस लगाया है उसका पैसा कहा गया. सरकार इसे खर्च क्यों नहीं कर रही है. सिर्फ लॉकडाउन लगाने से कोरोना संक्रमण का चेन नहीं तोड़ा जा सकता है।
कि मरीजों को टेस्ट रिपोर्ट देरी से मिल रही है. जांच भी सही तरीके से नहीं हो रही है. प्रदेश में स्थिति चिंताजनक हो गई है. प्रदेश सरकार पर लापरवाही और कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में विफलता का आरोप भाजपा कार्यकर्ता ने लगाया और बैठे धरने पर
वेंटिलेटर की संख्या बढ़ाई जाए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने
सरकार को सलाह देते हुए कहा कि टेस्ट के सिस्टम को बेहतर करना चाहिए. प्रदेश में वेंटिलेटर की संख्या बढ़ाई जाए. ऑक्सीजन बेड की संख्या बढ़ाई जाए. आईसीयू की व्यवस्था बेहतर की जाए।